Rohit Sharma will remain sitting only in the dugout of Mumbai Indians, Hardik Pandya is not ready to give a chance in even a single match

Rohit Sharma: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हाल ही में काफी अजीब फैसला लेते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नया कप्तान नियुक्त कर दिया है, जोकि हिटमैन के लिए काफी दुःख देने वाली बात है। लेकिन इसी कड़ी में अब रोहित को एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है। यह झटका कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या देने वाले हैं, जिन्होंने 5 बार के आईपीएल विनिंग कप्तान को डग आउट में बैठाने का फैसला कर लिया है।

सिर्फ डग आउट में ही बैठे रहेंगे Rohit Sharma!

Rohit Sharma will remain sitting only in the dugout of Mumbai Indians, Hardik Pandya is not ready to give a chance in even a single match

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियंस ने करीब 1 महीना पहले ही अपने सबसे बेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अचानक कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान घोषित कर दिया है। जिससे सभी फैंस को खुद हिटमैन भी दुःखी हैं। लेकिन हिटमैन का यह दुःख यहीं खत्म नहीं होगा बल्कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उन्हें बल्लेबाजी नहीं कर पाने का भी दुःख होने वाला है। चूंकि दुश्मनी के कारण हार्दिक ने रोहित को डग आउट में ही बैठाने का फैसला कर लिया है।

बदला लेने के चक्कर में हार्दिक नहीं देंगे रोहित को मौका!

बता दें कि हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। लेकिन आईपीएल 2022 के समय से ही दोनों के बीच खटास पैदा हो गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक ने साल 2021 सीजन के बाद मुंबई का कप्तान बनने की मांग रखी थी। लेकिन उस समय रोहित के वजह से एमआई ने ऐसा नहीं किया और हार्दिक को बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन अब जब रोहित लगातार 2-3 सीजन से काफी खराब कर रहे हैं। तो मुंबई ने फिर से हार्दिक को बुला लिया है।

मगर वापसी के साथ उन्होंने कप्तानी भी ले ली है। और अपना बदला लेने के लिए अब वह हिटमैन को प्लेइंग 11 से बाहर रखेंगे। साथ ही रोहित का फॉर्म में नहीं होना भी हार्दिक के लिए एक ठोस बहाना है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इस मामले का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि ऐसा हो सकता है।

रोहित को नहीं मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका!

मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीते कुछ सीजन में काफी खराब बल्लेबाजी की है। जिसका बहाना देकर हार्दिक उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर बैठा सकते हैं। हिटमैन के बल्ले से बीते 4 सीजन में एक भी बार 400 से ऊपर का स्कोर नहीं निकला है। आईपीएल 2023 में उन्होंने केवल 332 रन बनाए थे। जबकि 22, 21 और 20 में उनके बल्ले से क्रमश: 268, 381 और 332 रन निकले थे। उनका हालिया बेस्ट आईपीएल सीजन 2019 रहा था, जिसमें उन्होंने 405 रन बनाए थे और ट्रॉफी जीती थी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: जो खिलाड़ी खुद मान रहा मुझे टीम इंडिया में नहीं चुनना चाहिए था, उसे सेटिंग के चलते अगरकर ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दे दिया मौका