RR VS RCB

RR VS RCB : आज (06 अप्रैल) को आईपीएल 2024 के सीजन का 19वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR VS RCB) के बीच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गया. इस मुक़ाबले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया.

पहले गेंदबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम के गेंदबाज़ो की विराट कोहली ने खूब पिटाई और अपने आईपीएल करियर का 8वां शतक अपने नाम किया और 20 ओवर के अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के टीम स्कोर को 183 रन तक पंहुचा दिया.

Advertisment
Advertisment

184 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) की शुरुआत बेहद ही खरब हुई और टीम ने 0 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल का विकेट खो थे लेकिन उसके बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और दिग्गज बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) की मैच विनिंग पारी के चलते राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन का अपना चौथा मुक़ाबला 6 विकेट से जीता और एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंची.

RCB की पारी का हाल

RR VS RCB

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की शुरुआत शानदार रही. टीम ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की. फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के आउट होने के बाद दिग्गज विराट कोहली ने पारी की कमान अपने हाथों में संभाली. जिसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली (Virat Kohli)  की शतकीय पारी की मदद से 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाज़ी के दौरान लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट झटके.

RR ने विकेट से अपने नाम किया मुक़ाबला

RR VS RCB

Advertisment
Advertisment

184 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जीरो के स्कोर पर आउट हो गए. जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए कप्तानी पारी खेली और आईपीएल 2024 के सीजन में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया.

संजू सैमसन (Sanju Samson) और जोस बटलर (Jos Buttler) ने आपस में 148 रनों की साझेदारी निभाई और राजस्थान रॉयल्स (RR) को आईपीएल 2024 के सीजन में अपना चौथा मुक़ाबला 6 विकेट से जितवाने में अहम भूमिका निभाई. राजस्थान रॉयल्स (RR) की मुक़ाबले में जीत के साथ संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में टीम एक बार फिर टीम ने टूर्नामेंट में टॉप स्लॉट अपने नाम किया.

विराट की इस बेवकूफी के चलते संजू को मिल सकती है वर्ल्ड कप की टिकट

RR VS RCB

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और विराट कोहली जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में एक ही स्लॉट के लिए लड़ रहे है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुक़ाबले में शतकीय पारी खेली लेकिन उनकी यह पारी बेकार गई. विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली.

ऐसे देखा जाए तो यह पारी की मदद से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने 182 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन सवाई मानसिंह स्टेडियम के अनुसार यह स्कोर पार स्कोर से भी कम था. जिसके चलते सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट समर्थक विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठा रहे है वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन ने टीम के लिए 42 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेलकर संजू सैमसन ने वर्ल्ड कप 2024 के टीम स्क्वाड में अपनी जगह को लेकर अपना स्टैंड लिया है.

यह भी पढ़े : रियान पराग-मयंक यादव को मौका, रोहित कप्तान, ऐसी होगी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम