ruturaj-gaikwad-interview-csk-vs-lsg-ipl-2024

Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई को ये चौथी हार नसीब हुई। लखनऊ में जब दोनों टीमों की टक्कर हुई थी, तब ये लगा था कि चेपॉक में बदला लिया जाएगा लेकिन ऐसा दिखा नहीं। लखनऊ जमकर पलटवार किया और चेपॉक में चेन्नई को अदब के साथ हराया। चेन्नई को अपने ही घर में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस मैच के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने जो कहा, उससे लगता है कि उन्हें पहले ही ये आभास हो चुका था कि मैच वो नहीं जीतने वाले हैं। इसपर उन्होंने क्या कहा? आइये जानते हैं।

पहले ही हार मान चुके थे Ruturaj Gaikwad

दरअसल, चेपॉक का मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। चेन्नई ने धूम मचाया तो लखनऊ की तरफ से स्टोइनिस ने पलटवार किया। CSK की तरफ से कप्तान गायकवाड़ ने शतक जमाया। वहीं, हारने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस बात को स्वीकार कर लिया कि वो मैच से पहले ही हर मान चुके थे और वो भी तब जब टीम का स्कोर 200 के पार जा चुका था।

Advertisment
Advertisment

मैच प्रेजेंटशन के दौरान गायकवाड़ कहते हैं कि ईमानदारी से कहूं तो, मुझे लगा कि हमारा लक्ष्य पर्याप्त नहीं था, हमारे प्रैक्टिस मैच के दौरान हमने जो ओस देखी, उसके कारण यह लगभग बराबर था लेकिन लखनऊ ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसका श्रेय जाता है। बता दें कि टॉस के दौरान भी इस प्रकार की बातें गायकवाड़ ने कही थी।

मैच गंवाने पर भी बोले Ruturaj Gaikwad

वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने प्रेजेंटेशन के दौरान मैच को टीम कहाँ गंवा बैठी, इसपर भी बात की। गायकवाड़ ये कहते हैं कि ये हार पचने वाला नहीं है लेकिन ये एक अच्छा क्रिकेट का खेल था। लखनऊ ने शानदार खेल दिखाया। 13-14 ओवर तक खेल हमारे नियंत्रण में था, लेकिन स्टोइनिस ने शानदार पारी खेली।

CSK के कप्तान ने ओस को लेकर बात करते हुए कहा कि मैच छूटने में ओस का अहम योगदान रहा और यही कारण है कि स्पिनर अपना जलवा नहीं दिखा पाए। नहीं तो मैच चेन्नई के कब्जे में था। हालांकि, ये खेल के हिस्से हैं, इस पर नियंत्रण नहीं कर सकते।

बल्लेबाजी को लेकर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कहते हैं कि पावरप्ले में दूसरा विकेट गिरने के बाद से जड्डू चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं, टीम की सोच स्पष्ट थी कि पावरप्ले के बाद यदि कोई विकेट है, तो शिवम बल्लेबाजी करने आएंगे। हम बल्लेबाजों को बाद में आउट होने के लिए मजबूर नहीं कर सकते।

Advertisment
Advertisment

दो बल्लेबाजों ने जड़ा शतक

गौरतलब है कि इस मैच में पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक जमाया। उन्होंने 60 गेंदों में 3 छक्के-12 चौके की मदद से 108 रन बनाए जबकि लखनऊ की तरफ से स्टोइनिस ने शतक जड़ा। स्टोइनिस ने 63 गेंदों में 13 चौके-6 छक्के की मदद से 124 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाज आज नाबाद ही लौटे।

ये भी पढें: VIDEO: स्टोइनिस के शतक से जीती LSG, तो ड्रेसिंग रूप आपा खो बैठे केएल राहुल, धोनी से मिले तक नहीं लखनऊ के कप्तान