ruturaj gaikwad statement after win vs rcb in ipl 2024

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad): चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला मुकाबला चेपॉक के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173 रन बनाए। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर मुकाबला जीतने में कामयाब रही।

आईपीएल 2024 में सीएसके ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की है। वहीं, आईपीएल 2024 में सीएसके के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने मैच के बाद बाद बड़ा बयान दिया और उन्होंने जीत में योगदान धोनी का नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ी का बताया है।

Advertisment
Advertisment

Ruturaj Gaikwad ने दिया बड़ा बयान

'इस जीत में...', मैच में धोनी द्वारा दिए गए योगदान को भूले ऋतुराज गायकवाड़, माही नहीं, इन्हें दिया जीत का श्रेय 1

आईपीएल 2024 में पहले बार सीएसके की कप्तानी कर रहे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, “मैं कहूंगा कि शुरुआत से ही (इसके अलावा) 2-3 ओवरों तक पूर्ण नियंत्रण। मैं 10-15 रन कम चाहता लेकिन मुझे लगता है कि अंत में उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला। मुझे लगता है कि मैक्सवेल और फाफ को आउट करना एक बड़ा मोड़ था। हमें तीन विकेट जल्दी मिल गए और इससे हमें अगले ओवरों पर नियंत्रण रखने में मदद मिली। यही असली निर्णायक मोड़ था। मैंने हमेशा इसका (कप्तानी) आनंद लिया है। कभी भी इसे अतिरिक्त दबाव के रूप में महसूस नहीं किया।”

इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर

ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे कहा कि, “मेरे पास इसे संभालने का अनुभव था। कभी कोई दबाव महसूस नहीं हुआ। जाहिर तौर पर माही (एमएस धोनी) भाई भी थे। मुझे लगता है कि हमारी टीम में हर कोई स्वाभाविक स्ट्रोकप्लेयर है। मुझे लगता है कि अजिंक्य रहाणे भी वास्तव में सकारात्मक खेल रहा है। हर कोई अपनी भूमिका जानता है और किस गेंदबाज को लेना है। भूमिका स्पष्टता वास्तव में मदद करती है। दो-तीन चीजों पर काम करना है, सभी ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मुझे लगता है कि अगर शीर्ष 3 में से कोई 15वें ओवर तक बल्लेबाजी करता तो यह और भी आसान होता।” ऋतुराज गायकवाड़ के इस बयान से लगता है कि, उन्होंने इस जीत का श्रेय मुस्तिफुजर रहमान को दिया है। क्योंकि, उन्होंने ही शुरुआत ओवर में विकेट झटके थे।

मुस्तफिजुर रहमान ने की शानदार गेंदबाजी

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी की और मैच में कुल 4 विकेट हासिल किए। मुस्ताफिज़ुर ने महज 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्होंने इस मुकाबले में आरसीबी टीम के खिलाफ विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार और कैमरून ग्रीन का बड़ा विकेट झटका। शानदार प्रदर्शन के लिए मुस्ताफिज़ुर को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।

Advertisment
Advertisment

Also Read: ‘टूटा है चेपॉक में घमंड…’, धोनी की टीम पर टूट पड़े अनुज-कार्तिक, डेथ ओवर में गेंदबाजों को धोया, तो RCB फैंस ने CSK का उड़ाया मजाक