'उसने काफी खराब...' हार के बाद सैम करन दिखे बौखलाए, इन खिलाड़ियों को जमकर सुनाई खरी खोटी 1

सैम करन (Sam Curran): आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) का मुकाबला खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी से सैम करन (Sam Curran) ने की।

क्योंकि, टीम के कप्तान शिखर धवन चोट के चलते इस मुकाबले में नहीं खेल सके। बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद कार्यवाहक कप्तान सैम करन काफी नाराज दिखे और उन्होंने मैच में मिली हार के कुछ कारण बताएं।

Advertisment
Advertisment

Sam Curran ने बताए हार के कारण

'उसने काफी खराब...' हार के बाद सैम करन दिखे बौखलाए, इन खिलाड़ियों को जमकर सुनाई खरी खोटी 2

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली रोमांचक मुकाबले में हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन (Sam Curran) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, “विकेट थोड़ा धीमा था। लेकिन हमने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं की और अंत में अच्छा अंत नहीं कर सके। यह निचले क्रम का अच्छा प्रयास था, 150 के करीब पहुंचना बेहतरीन था। गेंदबाजी अच्छी थी। हमने उन्हें रोके रखा, दुर्भाग्य से एक और करीबी हार। हम अपनी योजनाओं पर अड़े रहे। अच्छी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया।”

उन्होंने आगे कहा कि, “लेकिन मुझे विश्वास है कि हम अगले गेम में वापसी करेंगे। परिस्थितियों (नए स्थान पर) पर पूरी तरह से काम करने के लिए तीन गेम एक कठिन तरीका है। लेकिन हमने अच्छी तरह से अनुकूलन किया है। हमने पहला मैच जीता और दो मैच करीबी अंतर (2 रन और 3 विकेट से) हार गए, इसे लेना कठिन है। लेकिन लड़के इस बात से उत्साहित होंगे कि हमने पिछले कुछ मैचों में कितना अच्छा खेला है।”

पंजाब को मिली चौथी हार

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। क्योंकि, टीम अब तक अपने पहले 6 मैचों में मात्र 2 जीत हासिल कर पाई है। राजस्थान के खिलाफ मिली हार के चलते पंजाब किंग्स की है। इस सीजन चौथी हार रही है। बता दें कि, 6 मैचों में 4 पॉइंट के साथ पंजाब किंग्स इस समय पॉइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर है। वहीं, टीम को अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ 18 अप्रैल को खेलना है।

Advertisment
Advertisment

बल्लेबाजी रही फ्लॉप

राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी काफी खराब रही। क्योंकि, टीम के पहले 5 विकेट मात्र 70 रन पर ही गिर गए थे। लेकिन लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 147 रन तक पहुंचाया। लेकिन मुल्लांपुर के मैदान पर 147 रन विनिंग टोटल नहीं था।

जिसके चलते राजस्थान की टीम अंतिम ओवर में मुकाबला जीतने में सफल रही। पंजाब किंग्स का कोई भी बल्लेबाज इस मुकाबले में बेहतरीन पारी नहीं खेल सका। केवल आशुतोष शर्मा ने 31 और जितेश शर्मा ने 29 रनों की पारी खेली।

Also Read: IPL 2024 POINTS TABLE: जीत के साथ RR ने प्लेऑफ में जगह कर ली पक्की! हार के साथ पंजाब आरसीबी और मुंबई के साथ सबसे नीचे पहुंची