Sanju-Rinku's card was cut, Dubey-Parag won the lottery, India's 15-member team declared for T20 World Cup 2024.

टी20 विश्व कप (T20 World Cup): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है। बता दें कि, टीम इंडिया को टी20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ खेलना है।

जबकि ग्रुप चरण में इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान, कनाडा और अमेरिका के साथ मुकाबला खेलना है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत में आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेला जा रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है। क्योंकि, आईपीएल 2024 में युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है।

Advertisment
Advertisment

शिवम दुबे और रियान पराग को मिल सकता है मौका

संजू-रिंकू का कटा पत्ता, तो दुबे-पराग की लगी लॉटरी, टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित 1

बता दें कि, आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 2 युवा खिलाड़ी शिवम दुबे और रियान पराग काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। जबकि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ की बात करें तो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम चुनी है।

जिसमें उन्होंने शिवम दुबे और रियान पराग को मौका दिया है। कैफ ने इन खिलाड़ियों के शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। क्योंकि, शिवम दुबे अबतक आईपीएल 2024 में 311 रन बना चुकें हैं। जबकि रियान पराग 318 रन बना चुके हैं।

संजू सैमसन और रिंकू सिंह का कट सकता है पत्ता

आईपीएल 2024 (IPL 2024) को ध्यान में रखते हुए मोहम्मद कैफ ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में संजू सैमसन और रिंकू सिंह को मौका नहीं दिया है। कैफ ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत को मौका दिया है।

Advertisment
Advertisment

हालांकि, संजू सैमसन और रिंकू सिंह ने भी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन इसके बाद भी इन दोनों खिलाड़ियों को कैफ ने अपनी टीम से बाहर रखा है। बता दें कि, बीसीसीआई रिंकू सिंह को मौका दे सकती है। जबकि कैफ ने ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को भी जगह दी है। जो की आईपीएल में अबतक काफी खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद कैफ द्वारा चुनी गई टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, रियान पराग, मोहम्मद सिराज।

Also Read: न्यूजीलैंड के खिलाफ अग्नि परीक्षा के लिए टीम इंडिया तैयार, पुजारा-रहाणे की वापसी, इस घातक बॉलिंग अटैक के साथ उतरेगी