Sanju Samson

Sanju Samson : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम के लिए 71 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम टीम आईपीएल 2024 के सीजन में अपना 8वां मुक़ाबला जीत लिया.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुक़ाबले में मिली जीत के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए तो वो थोड़े भावुक दिखे और साथ ही साथ उन्होंने प्लेइंग 11 में शामिल इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ़ भी की. ऐसे में अगर आपने संजू सैमसन (Sanju Samson) का पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन नहीं सुना तो आप नीचे दिए गए सेक्शन में जाकर पढ़ सकते है.

Advertisment
Advertisment

LSG के खिलाफ मुक़ाबला जीतने के बाद संजू सैमसन ने दिया यह बयान

Sanju Samson

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)Mके खिलाफ हुए मुक़ाबले में 7 विकेट से जीत हासिल करने के बाद पोस्ट मैच में कहा कि

“मैं विकेटों के पीछे रहता हूँ यह मेरे लिए काफी अच्छी चीज है. नई गेंद से कुछ खरीदारी हुई और फिर बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था। गेंदबाज़ी के दौरान पारी की शुरुआत और अंत अच्छा रहा. हमने बीच के ओवरों में कुछ रन दिए”

भारतीय युवा बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि

Advertisment
Advertisment

“इस प्रारूप में फॉर्म अस्थायी है. हमने जुरेल को टेस्ट में देखा है। हम उस पर विश्वास करते हैं. वह नेट्स पर कभी एक घंटे तो कभी दो घंटे बल्लेबाजी कर रहे हैं”

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि

“हम वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम थोड़े भाग्यशाली भी रहे हैं, हमें प्रक्रिया सही रखनी होगी, टीम की बैठकों में, हम प्रक्रियाओं पर टिक लगाने के बारे में बात करते हैं। हमारे एक समय में एक गेम के बारे में ही सोचते है”

2 मई को हैदराबाद के खिलाफ है RR का अगला मुक़ाबला

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुक़ाबले में जीत अर्जित करने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम का अगला मुक़ाबला 2 मई को हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में है. यह मुक़ाबले शाम 7:30 से खेला जाएगा. सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ मुक़ाबले में जीत अर्जित करके राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम औपचारिक तौर पर आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन के प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

यह भी पढ़े : मैच हाइलाइट्स: लखनऊ के इकाना में अदब से हारी LSG, केएल राहुल की एक गलती पड़ी भारी, RR ने 7 विकेटों से मारी बाज़ी