Sanju Samson removed from T20 World Cup team, everyone from Rohit to Dravid is ready to take this wicketkeeper

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इन दिनों बैक टू बैक मैचों में अपने बल्ले का दम दिखा रहे हैं और कमाल बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन फिर भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से उनका पत्ता कटता दिखाई दे रहा है।

खबरों के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एक अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज को खिलाने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसकी वजह से फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) का टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम से पत्ता दिख रहा है।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं Sanju Samson

Sanju Samson removed from T20 World Cup team, everyone from Rohit to Dravid is ready to take this wicketkeeper

मालूम हो कि संजू सैमसन (Sanju Samson) इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बैक टू बैक मैचों में बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अब तक उनके बल्ले से 150 से ज्यादा रन निकल चुके हैं। लेकिन फिर भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से उनके बाहर होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। खबरों के अनुसार कप्तान और कोच ने उनकी जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खिलाने की प्लानिंग करना शुरू कर दिया है।

ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली सूचना के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप टीम में खिलाने का फैसला किया है। चूंकि ऋषभ पांचवें और छठे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। लेकिन सैमसन ज्यादतर मौकों पर ओपेनिंग या नंबर 3 खेलते हैं और इस समय भारत का टॉप ऑर्डर फिक्स है।

ऐसे में उनका टीम में शामिल हो पाना काफी मुश्किल है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। मगर कई एक्सपर्ट्स का भी यही कहना है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) से ज्यादा इम्पैक्ट ऋषभ पंत डाल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में पंत और संजू का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 4 मैचों में 150.84 के स्ट्राइक रेट से 178 रन बनाए हैं, जिसमें 2 बेहतरीन अर्धशतक शामिल है। वहीं पंत ने 5 मैचों में 154.54 के स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाये हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। अब तक प्रदर्शन के लिहाज से दोनों ने ठीक-ठाक काम किया है। लेकिन यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Free Fire MAX Redeem Codes: 9 अप्रैल के रिडीम कोड्स को भारतीय वर्जन के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं डायमंड्स