santner-gets-a-chance-3-big-changes-in-csks-playing-eleven-against-lsg-dhoni-removed-an-important-player

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में अबतक कुल 37 मैच खेले जा चुकें हैं। जबकि सोमवार को 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। जबकि 23 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) का मुकाबला चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम को लखनऊ के खिलाफ अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन चेपॉक के मैदान पर सीएसके का प्रदर्शन शानदार रहा है। बता दें कि, सीएसके टीम 23 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले में अपनी टीम में कुछ बदलाव कर सकती है। वहीं, सीएसके इस मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सैंटनर को मौका दे सकती है।

Advertisment
Advertisment

CSK सैंटनर को कर सकती है शामिल

सैंटनर को मौका, LSG के खिलाफ CSK की प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव, धोनी ने अहम खिलाड़ी को निकाला 1

बता दें कि, आईपीएल 2024 में ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सैंटनर को अभी तक एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला है। जिसके चलते अब ऐसा माना जा रहा है कि, सीएसके अपने 8वें मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है। सैंटनर को ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली की जगह मौका दिया जा सकता है।

पिछले मैच में मोईन अली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ यह फैसला ले सकते हैं। सैंटनर अबतक आईपीएल में कुल 15 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 13 विकेट झटके हैं और 6.88 की इकॉनमी से रन दिए हैं। सैंटनर आईपीएल में आखिरी बार मुंबई इंडियंस के खिलाफ साल 2023 में खेलते दिखे थे।

इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में सीएसके टीम दीपक चाहर को बाहर कर सकती है। क्योंकि, दीपक चाहर पूरी तरफ से फिट नहीं हैं और उनका प्रदर्शन भी आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं रहा है।

Advertisment
Advertisment

दीपक चाहर की जगह टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। शार्दुल ठाकुर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। जबकि ठाकुर बल्लेबाजी में भी अच्छा योगदान दे सकते हैं। वहीं, इसके अलावा युवा खिलाड़ी समीर रिजवी को भी प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह शेख रशिद को मौका मिल सकता है।

LSG के खिलाफ CSK की संभावित प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मिचेल सैंटनर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना। (इम्पैक्ट प्लेयर: शेख रशिद)

Also Read: CSK में 3 तो LSG में 2 बड़े बदलाव, IPL के सबसे बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन हुई तैयार