Scored 9 thousand runs, took 600 wickets, but India's second Kapil Dev has not got a chance in Team India till date.

Kapil Dev: भारत में क्रिकेट को खुब पसंद किया जाता है और इसी वजह से ज्यादातर युवा खिलाड़ी क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं लेकिन हर किसी को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाता है. टीम इंडिया में मौका पाने के लिए खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना पड़ता है.

घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. लेकिन आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जिसको भारत का दूसरा कपिल देव कहा जाता है. इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में 9 हजार रन और 600 विकेट हासिल किया है. लेकिन इसके बावजूद भी आज तक टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है.

Advertisment
Advertisment

जलज सक्सेना को अब तक नहीं मिला है मौका

Scored 9 thousand runs, took 600 wickets, but India's second Kapil Dev has not got a chance in Team India till date.

घरेलू क्रिकेट में 9 हजार रन और 600 विकेट हासिल करने वाले जलज सक्सेना को अब तक टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है. 37 वर्षीय ऑलराउंडर जलज सक्सेना घरेलू क्रिकेट में 9 हजार रन और 600 विकेट हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. जलज सक्सेना से पहले ये कारनामा मदन लाल और वीनू मांकड़ ने किया है.

अब जलज सक्सेना ने इतिहास रचकर सबको हैरान कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जलज सक्सेना की तुलना भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव से की जाती है. कुछ क्रिकेट फैंस तो उनको भारत का दूसरा कपिल देव कहते हैं. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में इतने शानदार आंकड़ों के बाद भी उनको टीम इंडिया के लिए मौका नहीं मिला है.

कुछ ऐसा है जलज सक्सेना का क्रिकेट करियर

भारत के दूसरे कपिल देव कहे जाने वाले जलज सक्सेना के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में अब तक फर्स्ट क्लास के कुल 134 मुकाबले खेले हैं जिसके 212 पारियों में 34 की औसत से 6574 रन बनाए हैं वहीं 221 पारियों में 2.74 की इकॉनमी रेट से 413 रन बनाए हैं.

Advertisment
Advertisment

लिस्ट-ए क्रिकेट में जलज ने 104 मुकाबले खेले हैं जिसके 90 की पारियों में 25 की औसत से 2035 रन बनाए हैं तो वहीं 94 पारियों में 4.41 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 117 विकेट हासिल किया है. टी-20 क्रिकेट में जलज सक्सेना ने 70 मुकाबले खेले हैं जिसके 51 पारियों में 16 की औसत से 661 रन बनाए हैं तो वहीं 62 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 6.74 की इकॉनमी रेट से 72 विकेट हासिल किया है.

यह भी पढ़ें-सूर्या-रिंकू समेत 5 खिलाड़ी हुए बाहर, तो ऋषभ पंत की हुई वापसी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान!

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki