shahrukh khan

Shahrukh Khan : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 जैसे मेगा इवेंट के ख़त्म होने के बाद सभी भारतीय क्रिकेट समर्थक आईपीएल 2024 के सीजन शुरू होने का इंतज़ार कर रहे है. आईपीएल 2024 की शुरुआत मार्च महीने के दूसरे या तीसरे हफ़्ते से शुरू हो सकती है लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से लगभग 4 महीने पहले ही कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने टीम के आईपीएल 2023 में किए गए ख़राब प्रदर्शन के प्रति कदम उठाते हुए बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) के दामाद से कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की कप्तानी छीन ली है.

शाहरुख़ खान ने गोविंदा के दामाद से छीनी कप्तानी

Shahrukh khan

Advertisment
Advertisment

 

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाईट राइडर्स की कप्तानी करने वाले नीतीश राणा को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने से पहले टीम की कप्तानी छीन कर स्टार भारतीय बल्लेबाज़ को दी है. नीतीश राणा (Nitish Rana) और बॉलीवुड स्टार गोविंदा के रिश्ते की बात करें तो गोविंदा नीतीश राणा के ससुर जी लगते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय बल्लेबाज़ नीतीश राणा की पत्नी साची मारवाह (Sanchi Marwah) बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भांजा कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) की बहन लगती है. इस तरह से नीतीश राणा और गोविंदा आपस में दामाद और ससुर जी का रिश्ता सांझा करते है.

नीतीश राणा की जगह श्रेयस अय्यर को मिली टीम की कप्तानी

shreyas iyer

आईपीएल 2023 में नीतीश राणा को स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के चलते फ्रैंचाइज़ी के द्वारा उन्हें टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था. अपनी कप्तानी में नीतीश राणा कोलकाता नाईट राइडर्स को सीजन के प्ले ऑफ़ स्टेज तक क्वालीफाई करवा पाने में नाकाम रहे. जिसके चलते कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल 2024 से लिए श्रेयस अय्यर को टीम की कप्तानी और नीतीश राणा को टीम की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी प्रदान की है.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में शानदार रहा है नितीश राणा का प्रदर्शन

nitish rana

साल 2016 में अपना पहला आईपीएल सीजन खेलने वाला 29 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज़ नितीश राणा ने आईपीएल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से की थी. पहले 2 साल मुंबई इंडियंस से खेलने के बाद नीतीश राणा को आईपीएल 2018 के ऑक्शन में कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था. तब से लेकर अब तक नीतीश आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए खेल रहे है. आईपीएल में नीतीश राणा ने अब तक 105 मुक़ाबलों में 28.98 की औसत और 135 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 2594 रन बनाए है.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई टीम में होकर पाकिस्तानी मानसिकता को स्पोर्ट कर रहा था ये मुस्लिम खिलाड़ी, अब ICC ने लगाया बैन