despite the heroic knock tilak varma blamed by hardik pandya for the loss against dc

Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में एक और हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली इस टीम को 10 रनों से करारी शिकस्त दे दी। मुकाबले की अगर बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 250 से अधिक का स्कोर खड़ा किया था, जिसे मुंबई हासिल नहीं कर सकी। हार के बाद पोस्ट मैच शो में MI कैप्टन ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

Hardik Pandya ने इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार

Hardik Pandya
Hardik Pandya

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच नंबर-43 खेला गया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 257 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मुंबई की हालत एक समय काफी खराब थी। उन्होंने अपने तीन विकेट 65 पर गंवा दिए थे।

Advertisment
Advertisment

हालांकि इसके बाद तिलक वर्मा ने 32 गेंदों में 63 रन ठोक अपनी टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश की। इसके बावजूद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उनसे इससे अधिक की उम्मीद कर रहे थे। दरअसल पोस्ट मैच शो में उन्होंने कहा,

“ये मुकाबले और भी करीब होते जा रहे हैं। यह (अंतर) कुछ ओवरों का होता था, अब यह कुछ गेंदों का होता जा रहा है। जिस तरह के खेल और गेंदबाज दबाव में होते हैं, उसके कारण हमने ऐसा करने के लिए खुद को तैयार किया। अगर मुझे कुछ चुनना होता तो हम बीच के ओवरों में कुछ और मौके ले सकते थे। बाएं हाथ के खिलाड़ी (तिलक वर्मा) शायद अक्षर का थोड़ा पीछा कर सकते थे, यह कुछ ऐसा है जिसे हम खेल जागरूकता के मामले में चूक गए।”

विपक्षी टीम के खिलाड़ी पर लुटाया प्यार

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस से इस सीजन में मिली हार का बदला ले लिया। इस मैच में उनकी जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज जैक मैकगर्क, जिन्होंने 27 गेंदों में 84 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी ने बड़े स्कोर का आधार रखा। साथ ही युवा बैटर ने पारी के पहले ही हाफ में विपक्षी गेंदबाजों के मार-मार के हौसले पस्त कर दिए। मैच के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने उनकी तारीफ में कहा,

“जिस तरह से उसने (फ्रेजर-मैकगर्क) बल्लेबाजी की, वह काफी आश्चर्यजनक था, उसने सोच-समझकर जोखिम उठाया, उसने मैदान पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। यह युवाओं की निडरता को दर्शाता है। (यदि उसने टॉस में कुछ अलग किया होता) वास्तव में नहीं।”

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: मैच हाइलाइट्स : पंत की टोली ने मुंबई इंडियंस से लिया अपना बदला, इम्पैक्ट प्लेयर की मदद से मुक़ाबले में दर्ज की 10 रनों से रोमांचक जीत