Rinku Singh
Rinku Singh

Rinku Singh: हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल की नीलामी को आयोजित किया है और इस बार आईपीएल की नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश हुई है जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुछ खास प्रदर्शन नहीं है। इसके अलावा जिन खिलाड़ियों ने पूर्व में प्रदर्शन किया है उन्हें बहुत ही कम कीमत में टीम के मालिकों के द्वारा अपनी टीम में शामिल कर लिया गया है। नीलामी की इस बात को देखते हुए सोशल मीडिया पर टीम मालिकों के ऊपर तरह तरह के मीम्स बनाए जाने लगे और इसके साथ ही उन्हें लगातार ट्रोल भी किया जा रहा है।

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी आईपीएल नीलामी में अपने पैसों को पानी की तरह बहाया है और उन्होंने कई फ्लॉप खिलाड़ियों के ऊपर पैसे लुटाए हैं। ताज्जुब की बात तो यह है कि, कोलकाता की टीम ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मामूली सी कीमत में रिटेन किया है तो वहीं कई खिलाड़ियों के ऊपर करोड़ों रुपए की बोली लगाई है।

Advertisment
Advertisment

रिंकू सिंह को मिल रहे महज 55 लाख रुपए

टीम इंडिया (Team India) के उभरते हुए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने साल 2018 की इपल नीलामी में अपने स्क्वाड में शामिल किया था और तब से लेकर आज तक रिंकू सिंह (Rinku Singh) कोलकाता का ही हिस्सा हैं। रिंकू सिंह ने कोलकाता के लिए कई मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी प्रदर्शन के आधार पर ही इन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गया था। रिंकू सिंह (Rinku Singh) को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 55 लाख रुपए की मामूली कीमत में अपनी स्क्वाड में रिटेन किया है और उनकी कीमत को जानने के बाद सभी लोग कोलकाता को ट्रोल कर रहे हैं।

इन फ्लॉप खिलाड़ियों को दिया है करोड़ों रुपए

बीते दिन समाप्त हुए IPL 2024 की नीलामी में केकेआर (KKR) की मैनेजमेंट ने कई खिलाड़ियों के ऊपर पैसे को पानी की तरह बहाया है, केकेआर की मैनेजमेंट ने इस आईपीएल नीलामी में अपनी टीम के अंदर शेरफन रदरफोर्ड और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड के साथ जोड़ा है। शेरफन रदरफोर्ड को मैनेजमेंट ने जहाँ एक ओर 1.50 करोड़ रुपए दिया है तो वहीं दूसरी तरफ मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ की कीमत में खरीदा गया है।

इसे भी पढ़ें – जिसे माना जाता था क्रिकेट की दुनिया का अगला डिविलियर्स, वहीं खिलाड़ी नीलामी में हुआ अन्सोल्ड, नहीं मिला कोई खरीददार

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...