shami pant rashid khan included in injured playing 11 of IPL 2024

IPL 2024: क्रिकेट का रोमांच एक बार फिर कहीं ज्यादा बढ़ने वाला है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल के 17वें सीजन के आगाज में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है। पिछले दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) को लेकर पहले हाफ के कार्यक्रमों का भी ऐलान कर दिया गया। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा।

सभी टीमों ने आगामी संस्करण के लिए अपनी कमर कस ली है। हालांकि लगभग हर टीम का कोई न खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गया है, या उसके खेलने पर संशय है। आज हम आपके लिए इंजर्ड इलेवन लेकर आए हैं। आइए देखें इसमें कौन-कौन शामिल है।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद शमी समेत ये भारतीय खिलाड़ी शामिल

Mohammed Shami
Mohammed Shami

गुजरात टाइटंस के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले दिनों चोट के चलते आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर हो गए। हालांकि वह पहले भारतीय नहीं हैं, जो इस समय चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। उनके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव व सीएसके तूफानी ऑलराउंडर शिवम दुबे शामिल हैं। इनमें से कुछ टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गए हैं। वहीं कुछ के आगामी आईपीएल सीजन में भाग लेने पर संशय है।

यह भी पढ़ें: Manav Suthar Biography: मानव सुथार की जीवनी, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

इन विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपनी फ्रेंचाइजी को लगाया चूना

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की चोटिल खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में भारतीय के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनमें गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान, दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर मौजूद हैं। वहीं सबसे अधिक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी इस समय इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे, युवा रचिन रवींद्र व तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान इस सूची का हिस्सा हैं। बता दें कि रचिन और मुस्तफिजुर को सीएसके ने आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन के दौरान खरीदा था। ऐसे में इनकी चोट ने एमएस धोनी की अगुवाई वाली इस टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

IPL 2024 की चोटिल खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI इस प्रकार है:

मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, डेवन कॉनवे, डेविड वार्नर, रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, राशिद खान, ऋषभ पंत व मुस्तफिजुर रहमान।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में बने 2 गुट, इन‌ खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के खिलाफ बनाई अपनी अलग टीम, BCCI की बढ़ी टेंशन