Shardul Thakur

Shardul Thakur : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज के बाद से टीम से बाहर चल रहे है. ऐसे में शार्दुल ठाकुर मौजूदा समय में आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने से पहले घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 2 मार्च से रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji Trophy 2023-24) के सीजन का सेमीफाइनल मुक़ाबला मुंबई और तमिलनाडु के बीच में मुंबई के बीकेसी काम्प्लेक्स में खेला जा रहा है. इस रणजी मुक़ाबले में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए मात्र इतनी गेंदों पर शतक जड़कर मुक़ाबले में मुंबई की स्थिति को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है.

Advertisment
Advertisment

नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने जड़ा शतक

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2023-24 के सेमीफाइनल मुक़ाबले में अपनी टीम के लिए नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 94 गेंदों पर शतक जड़कर टीम के लिए 104 गेंदों पर 109 रनों की शतकीय खेलकर मुंबई को तमिलनाडु के ऊपर पहली पारी में अब तक 157 रनों की बड़ी लीड हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इस पारी में 13 चौके ओर 4 छक्के से मदद से 17 गेंदों पर 76 रन ठोक दिए थे.

मुक़ाबले में एक समय मुंबई की टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन था और टीम तमिलनाडु के पहले इंनिंग के टीम स्कोर से 40 रन पीछे थी लेकिन उसके बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने पहले हार्दिक तमोरे और बाद में अकेले दम पर मुंबई की पहली पारी के टीम स्कोर को अभी तक 303 रन तक तक पंहुचा दिया है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ा शार्दुल ठाकुर ने पहला शतक

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 81 मुक़ाबले खेल लिए है लेकिन आज से पहले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक भी शतकीय पारी नहीं खेली थी लेकिन आज तमिलनाडु के खिलाफ जारी रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुक़ाबले में शार्दुल ठाकुर ने शतकीय पारी खेलकर अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का पहला शतक जड़ दिया है. इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के नाम केवल 11 अर्धशतकीय पारी थी.

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कर सकते है कमबैक

Shardul Thakur

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया (Team India) के लिए शार्दुल ठाकुर ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 11 मुक़ाबले खेले है. इन 11 मुक़ाबलों में शार्दुल ठाकुर ने 28.38 की औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 31 विकेट हासिल किए है वहीं बल्लेबाज़ी में अब तक शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया के लिए 19.47 की मामूली औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 331 रन बनाए है. शार्दुल ठाकुर ने इस दौरान टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 4 अर्धशतकीय पारी भी खेली है.

अगर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुक़ाबले के बाद फाइनल मुक़ाबले में ऐसा ही प्रदर्शन करते है तो टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल करने का फैसला कर सकती है.

यह भी पढ़ेंः WTC POINTS TABLE: न्यूजीलैंड की शर्मनाक हार से भारत को हुआ जबरदस्त फायदा, अब इस टीम से फ़ाइनल खेलेगी टीम इंडिया