Shubman Gill

Shubman Gill : आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन में आज (04 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT VS PBKS) के बीच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस की टीम को 3 विकेट से रोमांचक अंदाज़ में हराया.

मुक़ाबले में मिली हार के बाद गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) से जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम की हार पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुक़ाबले में मिली हार पर कम बात करते हुए प्लेइंग 11 में शामिल एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ़ की.

Advertisment
Advertisment

शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में दिया यह बयान

Shubman Gill

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मिली हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बयान दिया कि

” मुझे लगता है कि आज के मुक़ाबले में हमने कुछ कैच छोड़े, जब आप कैच छोड़ते हैं तो जीतना कभी आसान नहीं होता। गेंदबाजों ने अच्छा काम किया लेकिन जब गेंद बल्ले पर आ रही हो तो स्कोर को डिफेंड करना मुश्किल होता है. मैं यह भी नहीं कहूंगा कि हमारे पास मुक़ाबला जीतने के लिए रन कम थे। नई गेंद इस पिच पर काफी हरकत कर रही थी. उस हिसाब से 200 काफी अच्छा स्कोर था. हम लगभग 15वें ओवर तक मुक़ाबले में सही स्थिति में थे लेकिन कैच छूटने से कोई भी टीम दबाव में रहती हैं”

शुभमन गिल ने दर्शन नालकंडे की तारीफ़ करते हुए कहा कि

Advertisment
Advertisment

“जिस तरह से दर्शन नालकंडे ने पिछले मैच में गेंदबाजी की. उस मुक़ाबले में पंजाब को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे. ऐसे में हमारे पास दर्शन नालकंडे से बेहतर विकल्प मौजूद ही नहीं था”

शुभमन गिल ने टीम के लिए खेली कप्तानी पारी

Shubman Gill

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) आईपीएल 2024 के सीजन में हुए पहले 3 मुक़ाबलों में बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में नाकाम रहे थे लेकिन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 48 गेंदों पर 89 रनों की नाबाद पारी खेली. शुभमन गिल ने अपनी पारी में 185.42 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 89 रन बनाए है.

07 अप्रैल को है LSG से अगला मुक़ाबला

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का अगला मुक़ाबला 7 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ शाम 7:30 बजे से है. लखनऊ के मैदान पर होने वाले इस मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए मुक़ाबला जीतना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी.

यह भी पढ़े : ‘क्या पिटाई की उन्होंने’ इन 2 खिलाड़ियों ने गुजरात को जमकर कूटा, तो शिखर धवन ने बांधे तारीफों के पुल