Shubman Gill has been fined 12 lakh AFTER game against CSK may be banned for one match

Shubman Gill: आईपीएल 2024 में बीते दिन गुजरात टाइटंस को पहली हार का सामना करना पड़ा। सीएसके ने अपने घर में उन्हें 63 रनों से पराजित कर दिया। इस मैच में गुजरात की गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी काफी साधारण रही। इसका खामियाजा उन्हें हार के रूप में भुगतना पड़ा। मैच के बाद टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) पर दोहरी गाज गिरी। दरअसल इस युवा खिलाड़ी पर लाखों का जुर्माना लगा है। आइए विस्तार से जानते हैं।

Shubman Gill पर लगा लाखों का जुर्माना

Shubman Gill
Shubman Gill

26 मार्च के दिन आईपीएल 2024 का एक और धमाकेदार मैच खेला गया। सीएसके और गुजरात टाइटंस की टीमें इस मुकाबले में आमने-सामने थी। गुजरात को चेन्नई की टीम ने पटखनी देते हुए दो अंक हासिल कर लिए। हार के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) पर एक और मुसीबत आ टूटी।

Advertisment
Advertisment

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के चलते मैच के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। ऐसा दुबारा होता है, तो उन्हें एक मैच के लिए बैन भी किया जा सकता है। गिल (Shubman Gill) इस सीजन के पहले कैप्टन हैं, जिन्हें स्लो ओवररेट की वजह से नुकसान झेलना पड़ा है।

गुजरात टाइटंस को मिली टूर्नामेंट की पहली शिकस्त

चेन्नई में स्थित चेपॉक के मैदान पर सीएसके और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत हुई। गुजरात ने टॉस जीता और पहले चेन्नई को बैटिंग के लिए बुलाया। पहले खेलने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गुजरात के सामने 207 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा। इसका पीछा करने आई मेहमान टीम की बल्लेबाजी बेहद शर्मनाक रही।

शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली टीम की तरफ से एक भी बैटर अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका। इसका परिणाम ये हुआ कि वह 20 ओवर में 143 रन ही बना सकी। उन्हें 63 रनों से यह मुकाबला गंवाना पड़ा। बता दें कि इस टूर्नामेंट में उनकी पहली हार है। वहीं दूसरी तरफ सीएसके ने दो में दो जीत हासिल कर ली है।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बीच लगी होड़, विकेटकीपिंग करने के लिए हो रहे हैं उतावले