shubman-gill-interview-pbks-vs-gt-ipl-2024

Shubman Gill: पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में शुभमन गिल की टीम आखिरकार गिरते पड़ते जीत ही गई। एक समय तक कम स्कोर होने के बाद भी पंजाब ने मैच में पकड़ बनाए रखी थी लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। गुजरात ने पंजाब को मात्र 3 विकेट से घर में घुसकर हराया है। जीत के बाद कप्तान गिल थोड़े चौड़ में दिखाई दिए। आइये जानते हैं, जीत पर उन्होंने क्या कहा है?

जीत के बाद क्या बोले Shubman Gill?

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला कुछ ज्यादा रोमांचक तो नहीं हुआ लेकिन अंत में ट्विस्ट के बाद जीत गुजरात के दमन में ही गई। राहुल तेवतिया एक बार फिर इस टीम के लिए संकट मोचन बने। अंत तक रहकर उन्होंने मैच जिताया। इस जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) कुछ ज्यादा ही जोइशिया गए और कुछ ऐसा कह दिया, जो उन्हें नहीं कहना चाहिए था।

Advertisment
Advertisment

शुभमन गिल (Shubman Gill) कहते हैं कि वो इस मैच को पहले ही खत्म करना चाहते थे लेकिन 2 अंक मिल गए तो जो हुआ ठीक ही हुआ। अब सवाल ये है कि ये मैच पहले कैसे खत्म होता और वो भी तब जब गुजरात के बल्लेबाज पंजाब के गेंदबाजों के आगे फंसते हुए दिखाई दे रहे थे।

कप्तानी भूमिका पर भी बोले Shubman Gill

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कप्तानी की भूमिका पर भी बात की। वो कहते हैं कि ये रोल उनके लिए रोमांचक रहा है। ओवर-रेट को छोड़कर, सब कुछ अच्छा रहा है। बल्लेबाजी के समय वो खुद को एक बल्लेबाज मानते हैं। उस समय वो कप्तानी के बारे में नहीं सोचते हैं।

गिल आगे बताते हैं कि लिविंगस्टोन ने उनके लिए सोची समझी रणनीति बनाई और वही करने पर मजबूर किया, जो लिविंगस्टोन करना चाहते थे। भले ही वो निर्णय लेते। भले ही वो एक बल्लेबाज के रूप में बैटिंग कर रहे थे या उनके बीच जो कुछ (छोटी सी तकरार) हुई थी, उसके बिना भी।

नहीं चला Shubman Gill का बल्ला

गौरतलब है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा। वो इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। आज के मैच में गिल ने 35 रन बनाए और वो भी 29 गेंदों में, जिसमे 5 चौके शामिल थे। वहीं, अब तक खेले गए 8 मैचों में ये युवा बल्लेबाज मात्र 298 रन ही बना सका है, जिसमे 2 अर्धशतक शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: IPL 2024 POINTS TABLE: गुजरात की जीत ने MI-RCB को प्लेऑफ से किया बाहर, इन दो टीमों का फ़ाइनल पक्का, मजेदार हुई टॉप 4 की जंग