ipl-2024-points-table-these 2 teams have glued their position in playoffs

IPL 2024 POINTS TABLE: गुजरात टाइटंस ने कई मैच हारने के बाद आखिरकार जीत दर्ज की है। उन्होंने पंजाब किंग्स को उन्हीं के घर में तीन विकेटों से हरा दिया। इसी के साथ शुभमन गिल की अगुवाई वाली इस टीम ने 2 और अंक हासिल कर लिए। आईपीएल 2024 प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) में अब उन्होंने छलांग लगाई है। उनके जीतने से मुंबई इंडियंस और आरसीबी जैसी टीमों को काफी नुकसान पहुंचा है।

गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को रौंदा

GT vs PBKS
GT vs PBKS

मुल्लांपुर के मैदान पर आईपीएल 2024 का मैच नंबर-37 खेला जा रहा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स की पारी 20 ओवर में महज 142 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। गुजरात टाइटंस की ओर से साई किशोर ने 4 विकेट हासिल किए। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने लड़खड़ाने के बावजूद आखिर में 5 गेंद पहले ही 7 विकेट खोकर मैच जीत गई। राहुत तेवतिया ने 18 गेंदों में 36 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 POINTS TABLE में हुआ ये बदलाव

IPL 2024 POINTS TABLE
IPL 2024 POINTS TABLE

गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को हराकर दो अहम अंक हासिल कर लिए। इसी के साथ आईपीएल 2024 प्वॉइंट्स टेबल (IPL 2024 POINTS TABLE) में उनके अब 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार सहित कुल 8 अंक हो गए हैं। टेबल में वह अब एक स्थान ऊपर छठे पायदान पर पहुंच गई है।

उनकी जीत से मुंबई इंडियंस और आरसीबी जैसी टीमों को काफी नुकसान पहुंचा है। दूसरी तरफ हार के साथ ही पंजाब की हालत और भी खराब हो गई है। उनके अब 8 मैचों में 2 जीत और 6 हार समेत 4 अंक हैं। फिलहाल वह आरसीबी से ऊपर 9वें पायदान पर काबिज है। राजस्थान और केकेआर प्लेऑफ के काफी करीब है।

22 अप्रैल को इन दो टीमों की होगी टक्कर

आईपीएल 2024 में अब तक कुल 37 मैच खेले जा चुके हैं। 22 अप्रैल को एक और महामुकाबला खेला जाना है। मैच नंबर-38 के दौरान मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर होने वाली है। राजस्थान की टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर बैठी है। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस सातवें नंबर पर मौजूद है। मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। दोनों ही टीमें हर हाल में यह मैच जीतना चाहेंगी। बता दें कि मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक ने टी20 विश्व कप 2024 खेलने के लिए लिया यू-टर्न, ऐसा बयान देकर BCCI को दिया खास संदेश