Sikandar Raza betrayed Zimbabwe, will leave his country and now play cricket for this country

जिम्बाब्वे के दिग्गज क्रिकेट सिकंदर रजा अपने शानदार खेल प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों सिकंदर रजा (Sikandar Raza) काफी ज्यादा सुर्खियों में नज़र आ रहे हैं और सुर्खियों में नज़र आने की वजह भी है.

दरअसल, सिकंदर रजा ने अब एक दूसरे देश की टीम के लिए क्रिकेट खेलना का फैसला किया है जिसके बाद से क्रिकेट फैंस उनको ट्रोल कर रहे हैं. कुछ फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने अपने देश को धोखा दिया है. आखिरी क्या है ये पूरा मामला आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड में इस टीम के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे सिंकदर रजा

पाकिस्तान मुल के क्रिकेटर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) अपना इंटरनेशनल क्रिकेट जिम्बाब्वे की टीम के लिए खेलते हैं. सिंकदर रजा ने अपने करियर में कई बार अपनी टीम को अपने दम पर जीत दिलाई है. हालांकि, इस समय उनके ऊपर देश के साथ धोखा करने का आरोप लग रहा है. बता दें कि दिग्गज क्रिकेटर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है और इसी वजह से उन्होंने काउंटी क्रिकेट का पॉपुलर क्लब नॉर्थहैम्पटनरशायर को ज्वॉइन कर लिया है.

हालांकि, सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के इस फैसले से उनके फैंस खुश नहीं हैं. फैंस का कहना है कि उन्हें पैसों के लिए काउंटी क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिकंदर रजा इंग्लैंड में सिर्फ काउंटी क्रिकेट खेलेंगे वो अपने इंटरनेशनल क्रिकेट जिम्बाब्वे के लिए ही खेलते हुए नज़र आएंगे.

बेहद शानदार हैं इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के आंकड़े

सिकंदर रजा के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के आंकड़ों पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में अब तक टेस्ट के 17 मुकाबले खेले हैं जिसके 33 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 35 की औसत से 1187 रन बनाए हैं तो वहीं 25 पारियों में 3.25 की इकॉनमी रेट से 34 विकेट हासिल किए हैं.

Advertisment
Advertisment

वनडे में सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने अब तक कुल 142 मुकाबले खेले हैं जिसके 134 पारियों में 36 की औसत से 4154 रन बनाए हैं तो वहीं 112 पारियों में 4.86 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 88 विकेट हासिल किए हैं. बात करें टी-20 फार्मेट की तो क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में उन्होंने 80 मुकाबले खेले हैं जिसके 76 पारियों में 25 की औसत से सिकंदर रजा ने 1844 रन बनाए हैं तो वहीं 69 पारियों मेंं 6.95 की इकॉनमी रेट से 58 विकेट हासिल किया है.

यह भी पढ़ें-द्रविड़-अगरकर का बड़ा फैसला, रोहित शर्मा समेत इन 5 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से किया बाहर

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki