Siraj will be out of T20 World Cup, this 34 year old pacer will go to West Indies, has taken 300 wickets

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून से होने वाला है और उसके लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान 30 अप्रैल से 1 मई के बीच किया जा सकता है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह बनाने के लिए सभी खिलाड़ी लगातार मेहनत कर रहे हैं और उन्हीं में से एक नाम मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का भी है।

लेकिन भारत के स्टार 34 वर्षीय तेज गेंदबाज की वजह से सिराज का टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम में चुना जाना मुश्किल लग रहा है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर वह तेज गेंदबाज कौन है, जिसकी वजह से मोहम्मद सिराज आगामी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 से हो सकती है सिराज की छुट्टी!

Siraj will be out of T20 World Cup, this 34 year old pacer will go to West Indies, has taken 300 wickets

दरअसल, 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन होने वाला है और स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान 30 अप्रैल या 1 मई को कर दिया जाएगा। यही वजह है कि कई खिलाड़ी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

ताकि उन्हें टीम इंडिया की ओर से वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिल सके। लेकिन खराब गेंदबाजी के चलते मोहम्मद सिराज का टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम से बाहर होना तय लग रहा है और उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) खेल सकते हैं।

भुवनेश्वर कुमार को मिल सकता है मौका

बता दें कि इस आईपीएल सीजन मोहम्मद सिराज ने 5 मैचों में अब तक 4 विकेट लिए हैं, जिस बीच उनकी इकॉनमी 10.10 की रही है। वहीं उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 26 रन देकर 2 विकेट रहा है। जबकि भुवी ने इतने ही मैचों में 9.55 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए हैं। उनकी गेंदबाजी में खास बात यह है कि वह डेथ ओवर्स में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

यही वजह है कि कई एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि सिराज की जगह भुवनेश्वर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम में मौका दिया जा सकता है। हालांकि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। मगर ओवरऑल भुवी के अनुभव को देखा जाए तो उन्हें मौका दिया जा सकता है।

भुवनेश्वर का क्रिकेट करियर

34 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार ने 229 इंटरनेशनल मैचों में 294 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं ओवरऑल अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने करीब 800 से भी ज्यादा विकेट लिए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 87 मैचों में 90 विकेट चटकाए हैं, जिस दौरान उनकी इकॉनमी 6.96 की रही है। वही सिराज ने अब तक 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं और उनकी इकॉनमी 8.78 की रही है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  ‘आज मजा आ गया’, पंजाब को हराकर पैट कमिंस का सीना हुआ चौड़ा, 20 लाख के इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की