SRH Removed dale steyn and appointed james franklin as new bowling coach for ipl 2024

SRH: आगामी आईपीएल 2024 को लेकर अभी से सभी टीमों के बीच हलचल होने लगी है। तमाम फ्रेंचाइजी 23 मार्च से खेले जाने वाले 17वें संस्करण को लेकर अपनी कमर कस चुकी हैं। पहले हाफ के कार्यकमों की घोषणा हो चुकी है। पहले 17 दिनों के शेड्युल के मुताबिक गुजरात टाइटंस को छोड़कर सभी टीमें 4-4 मुकाबले खेलेगी। इस बीच आईपीएल 17 से पहले SRH के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। पहले कप्तान को हटाने के बाद इस टीम ने गेंदबाजी कोच डेल स्टेन को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

SRH ने आईपीएल 17 से पहले गेंदबाजी कोच को हटाया

IPL 2024 SRH
IPL 2024 SRH

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पिछले आईपीएल के शर्मनाक प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल आईपीएल 2023 में यह टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई करना तो दूर, अंक तालिका में आखिरी पायदान पर मौजूद थी। एडन मारक्रन अपनी कप्तानी में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। वहीं आगामी सीजन को लेकर इस टीम ने अपनी टीम में कई महत्वपूर्ण फेरबदल किए हैं। उसी के तहत उन्होंने अपनी टीम के बॉलिंग कोच डेल स्टेन (Dale Steyn) को हटा दिया है। इसके पीछे बड़ी वजह सामने आ रही है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स और रोमन रेंस के मैच में उपस्थित होंगे स्पेशल मेंबर्स, जानें किन-किन सुपरस्टार्स के नाम है शामिल

ये दिग्गज होंगे SRH के नए बॉलिंग कोच

आईपीएल 2024 को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपनी तैयारियां अभी से ही चालू कर दी है। उसी के तहत उन्होंने अपनी टीम के गेंदबाजी कोच को बदल दिया है। दरअसल पिछले सीजन में इस टीम के गेंदबाजी प्रशिक्षक रहे पूर्व साउथ अफ्रीकी पेसर डेल स्टेन ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है। इसी के चलते SRH को यह बड़ा फैसला लेना पड़ा। उनके स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि यह खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से कई मैच खेल चुके हैं।

IPL 2024 में पैट कमिंस करेंगे SRH की अगुवाई

पिछले साल दुबई में आईपीएल 2024 के तहत मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20.50 करोड़ में खरीदा था। यह 30 वर्षीय क्रिकेटर आगामी आईपीएल सीजन में हैदराबाद की कप्तानी करने वाले हैं। दरअसल टीम मैनेजमेंट ने एडन मारक्रम को हटाकर उन्हें कमान सौंपी है।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए हुआ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, रजत पाटीदार, मोहम्मद सिराज हुए बाहर, तो इन 2 खिलाड़ियों को मिला मौका