Steve Smith, who was doing commentary in IPL 2024, suddenly got lucky, this franchise included him

Steve Smith: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक कमेंट्री कर रहे थे। लेकिन अब अचानक उनकी किस्मत बदल गई है और वह फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन गए हैं।

यानी स्टीव स्मिथ जल्द ही कमेंट्री से हटकर बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) किस टीम में शामिल हुए हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 के बीच चमकी Steve Smith की किस्मत!

Steve Smith, who was doing commentary in IPL 2024, suddenly got lucky, this franchise included him

दरअसल, स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने साल 2021 आईपीएल सीजन के बाद से अभी तक एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है और ज्यादतर सीजन वह अनसोल्ड रहे हैं। यही वजह है कि आईपीएल 2024 में भी वह कमेंट्री करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच उनकी किस्मत चमक गई है और उन्हें मेजर लीग क्रिकेट 2024 (Major League Cricket 2024) के लिए वाशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

वाशिंगटन फ्रीडम ने किया स्मिथ को अपनी टीम में शामिल

बता दें कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के सीजन दो यानी एमएलसी 2024 (MLC 2024) के लिए वाशिंगटन फ्रीडम ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। इसको लेकर स्मिथ काफी ज्यादा उत्साहित हैं और उन्होंने कहा है कि वह वाशिंगटन फ्रीडम में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने नई टीम के साथियों से मिलने और अमेरिका में अविश्वसनीय भीड़ के सामने खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मालूम हो कि मेजर लीग क्रिकेट का पहला सीजन बीते साल खेला गया था, जिसमें एमआई न्यू यॉर्क (MI New York) ने बाजी मारी थी।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा है मेजर लीग क्रिकेट

किसी भी अन्य टी20 लीग क्रिकेट की तरह ही मेजर लीग क्रिकेट भी है, जोकि अमेरिका में खेला जाता है। इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेती हैं, जिनमें लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders), एमआई न्यूयॉर्क (MI New York), सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न (San Francisco Unicorns), सिएटल ऑर्कास (Seattle Orcas), टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) और वाशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) है।

इसके पहले सीजन में एमआई न्यू यॉर्क ने सिएटल ऑर्कास को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था। ऐसे में देखना होगा कि इसके दूसरे सीजन में कौन टीम बाजी मारती है। हालिया खबरों के अनुसार इसका दूसरा सीजन जुलाई के महीने में शुरू हो सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘किसी से भी हार जाना, सिर्फ भारत से मत हारना…’ पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर टीम इंडिया के खिलाफ नफरत भरते पकड़े गए आर्मी चीफ, वायरल हुआ बयान