Suresh Raina scored a mountain score of 269 runs, Gayle scored 94 runs, giants created chaos in IVPL.

IVPL: क्रिकेट फैंस को एक बार फिर से क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम की सुनामी देखने को मिली। अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचाने वाले गेल ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर डाली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर लीग क्रिकेट मे गेल के नाम का खौफ देखने को मिलता है। गेल के रौद्र रुप का शिकार इस बार बने वीवीआईपी उत्तर प्रदेश के टीम के गेंदबाज। क्रिस गेल (Chris Gayle) ने सोमवार को इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) में 94 रन की तूफानी पारी खेली।

यह टूर्नामेंट ग्रेटर नोएडा में खेला जा रहा है। गेल के इस तूफानी पारी के बाद भी उनकी टीम तेलंगाना टाइगर्स सुरेश रैना (Suresh Raina) की टीम वीवीआईपी उत्तर प्रदेश दी टीम से मुकाबला 45 रनों से हार गई। रैना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 270 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में तेलंगाना टाइगर्स की टीम गेल के विस्फोटक पारी के बाद भी 224 ही बना सकी।

Advertisment
Advertisment

रैना की टीम ने बनाए 269 रनों का पहाड़

सुरेश रैना ने खड़ा किया 269 रन का पहाड़ स्कोर, तो गेल ने ठोके 94 रन, IVPL में दिग्गजों ने मचाया कोहराम 1

IVPL के पहले मैच में ही छक्कों और चौकों की बारिश देखने को मिली। अकेले क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 10 छ्क्के और तीन चौके लगाए। वहीं, वीवीआईपी उत्तर प्रदेश की ओर से पवन नेगी ने 16 चौके और 8 छक्के जड़ दिए। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना (Suresh Raina) की टीम वीवीआईपी उत्तर प्रदेश की टीम में निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 269 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

वीवीआईपी उत्तर प्रदेश की ओर से पवन नेगी ने 56 गेंदों में 139 रनों की धुआंधार पारी खेली। अंशुल कपूर और पवन नेगी के बीच 182 रनों की पार्टनरशीप हुई। अंशुल कपूर ने 45 गेंद पर ताबड़तोड़ 71 रन बनाए और नेगी ने 16 चौके और 8 छक्के लगाए। आखिर में कप्तान सुरेश रैना ने 13 गेंद पर 27 रन की पारी खेली।

टीम को जीत नहीं दिला सके गेल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी तेलंगाना टाइगर्स की ओर से ओपनिंग करने आए। वह आते ही गेंदबाजों पर हावी हो गए क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 46 गेंद पर ताबड़तोड़ 94 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने तीन चौके और 10 छक्के लगाए। गेल की इस विस्फोटक पारी के बाद भी तेलंगाना टाइगर्स भी हार गई।

Advertisment
Advertisment

हालांकि, तेलंगाना टाइगर्स की शुरुआत खराब रही। लगातार विकेट गिरने के चलते 58 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई, लेकिन गेल ने अपना आक्रमक अंदाज जारी रखा, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अब सुरेश रैना (Suresh Raina) की टीम वीवीआईपी उत्तर प्रदेश बुधवार को मुंबई चैंपियंस के खिलाफ खेलगी। वहीं तेलंगाना टाइगर्स की टीम मंगलवार को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स का सामना करेगी।

यह भी पढ़ेंःरांची टेस्ट खत्म होने के साथ ही हुआ पांचवे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, लौटे 2 सीनियर खिलाड़ी, इन 16 खिलाड़ियों को मौका