suresh raina urged ajit agarkar to pick this csk player in t20 world cup 2024

T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी तक भारतीय स्क्वॉड की घोषणा नहीं हुई है। आईपीएल 2024 के दौरान ही बीसीसीआई आगामी विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम का ऐलान करेगी। हालांकि उन 15 खिलाड़ियों को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। बीते दिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक धाकड़ क्रिकेटर को खिलाने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से गुजारिश की है। वो खिलाड़ी कौन है, आइए जानते हैं।

रैना ने शिवम दुबे को खिलाने की अपील की

Suresh Raina on Shivam Dube

Advertisment
Advertisment

बीते दिन आईपीएल 2024 का धमाकेदार मुकाबला खेला गया था। इस मैच में सीएसके का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुआ था। इस दौरान सीएसके की ओर से ऑलराउंडर शिवम दुबे ने एक और बेहतरीन पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विपक्षी गेंदबाजों की मार-मार के बखियां उधेड़ दी। 30 वर्षीय बैटर ने 27 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्के की मदद से 66 रन ठोके।

उनकी पारी को देखकर सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) में खिलाने की मांग की। दरअसल अपने ऑफिशियल एक्स यानि ट्विटर हैंडल पर रैना ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से गुजारिश करते हुए लिखा,

“शिवम दुबे के लिए विश्व कप लोडिंग! अजीत अगरकर भाई कृपया चयन करो”

आईपीएल 2024 में बल्ले से मचा रहे हैं धमाल

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से कोहराम मचाया हुआ है। सीएसके के इस खिलाड़ी ने अबतक 8 मुकाबलों में 311 रन ठोके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 170 का रहा है। दुबे के नाम इस सीजन में 3 अर्धशतक दर्ज हैं। चौथे नंबर पर आके इस तरह की विस्फोटक बल्लेबाजी करने के चलते फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) में खेलने के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज भेजने की अपील कर रहे हैं। हालांकि देखने वाली बात होगी कि चयनकर्ता उन्हें शामिल करते हैं या नहीं।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक और दुबे के बीच हो सकता है चुनाव

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) में सेलेक्टर्स हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे में से किसी एक ही प्लेयर को चुन सकते हैं। दुबे का जहां एक तरफ प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा है। वहीं दूसरी तरफ हार्दिक का आईपीएल 2024 अच्छा नहीं जा रहा है। मुंबई के कप्तान ने अबतक खेले गए 8 मुकाबलों में 151 रन बनाने के अलावा केवल 4 ही विकेट लिए हैं।

 

यह भी पढ़ें: Point Table: चेन्नई की हार के बाद बदला अंक तालिका का गणित, लखनऊ को हुआ चौतरफा फायदा, जानिए अन्य टीमों का भी हाल