Surya declared captain, Pant vice-captain, Team India for T20 series against Bangladesh! Debut of 3 including Arjun

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के तमाम खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनमें से कइयों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल जाएगा। लेकिन अधिकतर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) बांग्लदेश के साथ होने वाली टी20 सीरीज में उन्हें मौका दे सकती है। उस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) संभाल सकते हैं। साथ ही अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) जैसे युवा खिलाड़ी भी उस टीम में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इस समय शुरू होगी बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज

Surya declared captain, Pant vice-captain, Team India for T20 series against Bangladesh! Debut of 3 including Arjun

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को सितंबर के महीने में बांग्लादेश टीम के साथ 2 टेस्ट और 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली है, जिसके लिए बांग्लादेशी टीम (Bangladesh Team) को भारतीय दौरे पर आना है। इस दौरान बांग्लादेश के साथ होने वाली टी20 सीरीज में बीसीसीआई कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, जोकि आईपीएल 2024 में इस समय काफी अच्छा कर रहे हैं।

चाहे वह रियान पराग (Riyan Parag) हों या फिर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और उनके साथ ही अर्जुन तेंदुलकर को भी मौका मिलने की उम्मीद है। टी20 सीरीज में कप्तान पद की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान ऋषभ पंत को बनाया जा सकता है।

सूर्या और पंत कर सकते हैं टीम को लीड

बता दें कि सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट के भविष्य हैं, जिस वजह से बीसीसीआई बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है। साथ ही दोनों कप्तानों को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी का भी अनुभव है। हालांकि जब तक आधिकारिक तौर पर इस टीम का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना मुश्किल है। मगर काफी उम्मीद है कि इस टीम में आईपीएल 2024 के स्टार्स को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

मालूम हो कि सूर्या ने 7 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 5 में जीत मिली हैं। वहीं पंत ने 5 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 2 में जीत मिली है। ऐसे में देखना होगा कि बीसीसीआई इन्हें मौका देगी या नहीं।

कुछ ऐसी हो सकती है बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन, अर्जुन तेंदुलकर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल।

यह भी पढ़ें: 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी ही तैयार हुआ भारत का स्क्वॉड, रोहित-कोहली बाहर, पंत कप्तान, तो इन 15 युवा खिलाड़ियों को मौका