Suryakumar Yadav will be removed from T20 World Cup, this big hitter batsman will play at number-4

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाजों में टॉप पर आने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हाल ही में इंजरी के बाद क्रिकेट फिल्ड पर वापसी कर रहे हैं, जिसे देख सभी फैंस काफी खुश हैं। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारत की टी20 टीम में उनका वापसी कर पाना काफी मुश्किल लग रहा है।

चूंकि भारत को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए मौजूदा समय का सबसे बड़ा हिटर मिल गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसकी वजह से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जैसे टी20 स्पेस्लिस्ट का टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम से पत्ता कट सकता है।

Advertisment
Advertisment

करीब 4 महीने बाद Suryakumar Yadav ने की वापसी

Suryakumar Yadav will be removed from T20 World Cup, this big hitter batsman will play at number-4

दरअसल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बीते साल दिसंबर के महीने में साउथ अफ्रीका दौरे पर एंकल इंजरी हुई थी, जिस वजह से वह करीब 4 महीने क्रिकेट से दूर रहे थे। लेकिन अब 7 अप्रैल को उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली है, जिसे देख सभी फैंस खुशी से झूम रहे हैं। लेकिन वापसी के बाद भी उनका टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुना जाना मुश्किल लग रहा है। चूंकि अभी उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी है और साथ ही साथ उन्हें फॉर्म में लौटना बेहद जरुरी है। इन सभी चीजों के अलावा शिवम दुबे (Shivam Dube) उनकी जगह लेने की तैयारी में हैं।

शिवम दुबे ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव की जगह

बता दें कि इंजरी के बाद क्रिकेट फिल्ड पर वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सबसे पहले अपनी फिटनेस का टेस्ट देना पड़ेगा। साथ ही फॉर्म आना भी बेहद जरुरी है। चूंकि वह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 2 गेंदों में खाता तक नहीं खोला है। ऐसे में मैनेजमेन्ट उन्हें मौका देने से थोड़ा कतरा सकती है और साथ ही शिवम दुबे बैक टू बैक मैचों में अपने बल्ले से आग उगल रहगे हैं। जिस वजह से उन्हें प्राथमिकता मिल सकती है।

आईपीएल 2024 में शिवम दुबे का प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में अब तक 4 मैचों में 49.33 की औसत और 160.86 के दमदार स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उन्होंने दो मैचों में चेन्नई को जीत दिलाई है। जिस वजह से उन्हें मौका मिलने के काफी आसार हैं। साथ ही कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का भी यही मानना है कि उन्हें मौका मिलना चाहिए।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने अफ्रीका के खतरनाक तेज गेंदबाज को किया शामिल, 10 मीटर दूर छटकाता स्टंप, देखकर ही बल्लेबाजों के छूट जाते पसीने