T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) शुरू होने में अब चंद दिनों का समय बाकि है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेने वाली सभी टीमें इस मेगा टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए नज़र आ रही है लेकिन इसी बीच टीम के कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद से पूरा ही क्रिकेट जगत सदमें में आ गया है कि अब इस टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कौन कप्तानी करते हुए नज़र आएगा?

पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने किया संन्यास का ऐलान

T20 World Cup 2024

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान की महिला टीम को साल 2024 में बांग्लादेश में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भाग लेना है लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तान की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान की 32 वर्षीय पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है वहीं दूसरी तरफ़ अब तक उनके द्वारा अचानक से संन्यास लेने की वजह भी नहीं बताई गई है.

पाकिस्तान के लिए 12 वर्ल्ड कप खेल चूकी है बिस्माह मारूफ

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में टीम इंडिया के लिए खिलाफ जयपुर के मैदान पर करी थी वहीं टी20 क्रिकेट में बिस्माह मारूफ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में आयरलैंड के खिलाफ डबलिन मैदान पर करी थी.

बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) अब तक पाकिस्तान के लिए 8 आईसीसी द्वारा आयोजित वर्ल्ड कप में भाग ले चूके है. बिस्माह मारूफ ने साल 2009, 2013, 2017 और 2022 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में भाग लिया हुआ है वहीं साल 2009 से साल 2023 के बीच हुए 8 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया हुआ है.

बिस्माह मारूफ के रिटायरमेंट लेने से पाकिस्तान को लग सकता है बड़ा झटका

पाकिस्तान महिला बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) के रिटायरमेंट लेने से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले काफी बड़ा झटका लगा है. बिस्माह मारूफ के पास पाकिस्तानी महिला टीम में सबसे अधिक अनुभव था. ऐसे में उनके अनुरूप के चलते पाकिस्तानी महिला टीम में मौजूद नए खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलता लेकिन पाकिस्तान को अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अच्छा करना है तो टीम को अपना बेस्ट देना होगा.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : हार्दिक पांड्या के लिए काल बना खुद उन्हीं का सगा भाई, टी20 वर्ल्ड कप से छीन ली जगह, अब दुश्मनी में बदलेगा दोनों भाईयों का रिश्ता