Team India got a new Sehwag, scored 292 runs in the first 60 balls in the Ranji Trophy match, then scored the world's fastest triple century.

Ranji Trophy : टीम इंडिया मौजूदा समय में हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुक़ाबलों के टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रही है वहीं दूसरी तरफ भारत के घरेलू क्रिकेट में मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुक़ाबले खेले जा रहे है. कल (26 जनवरी) से रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के राउंड 4 के मुक़ाबले खेले जा रहे है.

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कल से शुरू हुए राउंड 4 का एक मुक़ाबला हैदराबाद के नेक्स-जेन क्रिकेट ग्राउंड में हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच में खेला जा रहा है. इसी रणजी मुक़ाबले में इंडियन क्रिकेट को एक नया सहवाग देखने को मिला. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेले इस मुक़ाबले में एक भारतीय बल्लेबाज़ ने मैदान पर रनों का तूफान ला दिया और पहले 60 गेंदों पर 292 रन ठोके और उसके बाद क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

तन्मय अग्रवाल ने जड़ा दुनिया का सबसे तेज तिहरा शतक

Ranji Trophy

हैदराबाद से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा बल्लेबाज़ तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने कल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में हुए टीम के चौथे मुक़ाबले में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 181 गेंदों पर 366 रनों की पारी खेली. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेली इस पारी में तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने 34 चौके और 26 छक्कों की मदद से 60 गेंदों पर 292 रन ठोक दिए और बाद में इस भारतीय बल्लेबाज़ ने अपने बल्ले से मात्र 147 गेंदों पर 300 रन पुरे किए और क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक बनाने अपने नाम किया.

इंडियन क्रिकेट को मिला नया ” सहवाग “

Ranji Trophy

हैदरबाद के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने वाले तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हुए रणजी मुक़ाबले में अपनी टीम 181 गेंदों पर 366 रन बनाए है. तन्मय अग्रवाल की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर काफी क्रिकेट समर्थक उन्हें इंडियन क्रिकेट के दूसरे वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) के रूप में मान रहे है. अगर तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) इस मुक़ाबले के बाद आगे आने वाले रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मुक़ाबले में भी शानदार प्रदर्शन कर पाते है तो उन्हें टीम इंडिया के लिए आगे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का भी मौका मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – कोहली की कप्तानी में बब्बर शेर थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन रोहित युग में बन गए भीगी बिल्ली