Team India got a shock of 440 volts as soon as they won the Dharamsala test, 5 players got injured before the T20 World Cup 2024.

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने बड़े ही आसनी से धर्मशाला टेस्ट को 1 पारी और 64 रनों के अंतर से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को भी 4-1 से अपना नाम कर लिया है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम का अगला इंटरनेशनल मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दौरान देखने को मिलेगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून से होने जा रहा है, जहां टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है। इस टूर्नामेंट को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले ही भारत के 5 स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 से पहले भारत के 5 स्टार खिलाड़ी हुए चोटिल

Team India got a shock of 440 volts as soon as they won the Dharamsala test, 5 players got injured before the T20 World Cup 2024.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले चोटिल हुए खिलाड़ियों में पहले स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, जोकि इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के आखिरी दिन चोटिल हुए हैं। बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन्हें स्टीफ बैक इंजरी हुई है। यानी उन्हें पीठ में अकड़न की समस्या है, जिससे उभरने में काफी समय लग सकता है।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं, जोकि वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही चोटिल चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एंकल के इस चोट की सर्जरी कराई थी, जिससे पूरी तरह से रिकवर होने में उन्हें 3-4 महीने का समय लग सकता है।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों के दौरान चोट लगी थी। सूर्या को अफ्रीका के खिलाफ एंकल इंजरी हुई थी और कुछ समय पहले ही उन्होंने इसका ऑपरेशन कराया है। उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 2-3 महीने का समय लगने वाला है। ऐसे में वह आईपीएल मिस कर सकते हैं। साथ ही साथ उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) भी खेल पाना मुश्किल लग रहा है।

Advertisment
Advertisment

शिवम दुबे (Shivam Dube)

स्टार ऑल शिवम दुबे रणजी ट्रॉफी 2024 के एक मैच के दौरान चोटिल हुए हैं। दुबे को साइड स्ट्रेन इंजरी हुई है यानी उनके कमर के निचे वाले भाव में खिंचाव आ गया है। इससे वह लगातार मुकाबले मिस कर रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें इससे रिकवर होने में काफी समय लग सकता है।

केएल राहुल (KL Rahul)

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी इन दिनों इंजरी की वजह से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। राहुल को हाल ही में हुई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के बाद क्वाड्रिसेप्स इंजरी हुई थी। इसका इलाज कराने के लिए वह लंदन गए हुए हैं। कई रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह इस इंजरी की वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) मिस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: RCB को चैंपियन बनाने के लिए विराट कोहली ने चली चाल, अचानक PSL में ट्रॉफी जिताने वाले दिग्गज की कराई टीम में एंट्री