Team India selector selected the team of T20 World Cup 2024, left out Chahal-Jaiswal, gave a chance to KL Rahul

टीम इंडिया (Team India): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में अबतक 42 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। जबकि 26 मई को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। बता दें कि, आईपीएल 2024 के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत होनी है।

टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। जबकि बात करें भारतीय टीम की तो टी20 वर्ल्ड कप में टीम को पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है। वहीं, इस बीच टीम के चयनकर्ता ने टीम इंडिया के स्क्वाड की टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषणा की है।

Advertisment
Advertisment

Team India के चयनकर्ता ने की घोषणा

टीम इंडिया के चयनकर्ता ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम, चहल-जायसवाल को किया बाहर, केएल राहुल को दिया मौका 1

बता दें कि, टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम चुनी है। जिसमें उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को जगह दी है। क्रिस श्रीकांत ने अपनी टीम में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है।

जबकि उन्होंने अपनी टीम में 2 विकेटकीपर बल्लेबाजों और 4 तेज गेंदबाज़ों को जगह दी है। जबकि क्रिस श्रीकांत ने स्पिनर गेंदबाज में उन्होंने 1 खिलाड़ी को जगह दी है। जबकि इसके अलावा उन्होंने अपनी 15 सदस्यीय टीम में 3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जगह दी है।

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल को मिली जगह

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी 15 सदस्यीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दिया है। बता दें कि, केएल राहुल आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किए हैं। जबकि उन्होंने इस दौरान विकेटकीपिंग भी बेहतरीन की  है।

जिसके चलते उन्हें क्रिस श्रीकांत ने अपनी स्क्वाड में रखा है। क्रिस श्रीकांत ने दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसी एक खिलाड़ी को चुनने को कहा है। केएल राहुल अबतक 8 मैचों में 141 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बना चुकें हैं।

चहल और जायसवाल को किया टीम से बाहर

जबकि पूर्व चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में शानदार फॉर्म में चल रहे स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को मौका नहीं दिया है। चहल अबतक आईपीएल 2024 में विकेट लेने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं।

चहल ने अबतक आईपीएल 2024 में 8 मैचों में 13 विकेट झटक चुकें हैं। जबकि इसके अलावा क्रिस श्रीकांत ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी मौका नहीं दिया है। जायसवाल ने अभी हाल ही में हुए राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक लगाया था।

क्रिस श्रीकांत द्वारा चुनी गई Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत/संजू सैमसन, टी नटराजन।

Also Read: ‘मुझे उससे डर लगता….’ विराट कोहली ने पहली बार बताया, किस गेंदबाज के सामने बल्लेबाजी करने से डरते