Team India's playing xi for Dharamshala Test Bumrah-Axar in these 3 players out

Team India: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है। हालांकि वह पांच मैचों की श्रृंखला को पहले ही अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में आखिरी मुकाबले उनके लिए महज औपचारिकता से भरा होगा। आखिरी टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा। 7 मार्च को इसकी शुरुआत होगी। टीम इंडिया (Team India) की तरफ से इस मैच में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। वहीं कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाने वाला है।

सीरीज अपने नाम कर चुकी है Team India

Team India
Team India

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मात दे दी। फिलहाल वह श्रृंखला में 3-1 से आगे है। सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है। हालांकि यह आसान नहीं था। पहले टेस्ट में मेहमान टीम ने भारत को हराकर सबको चौंका दिया था। इसके बाद मेजबान टीम ने जबदरदस्त वापसी करते हुए अगले तीनों मैच अपने नाम कर लिया। पांचवे टेस्ट में उनकी कोशिश जीत के साथ सीरीज 4-1 से खत्म करने की होगी। दूसरी तरफ मेहमान टीम उन्हें रोकने का प्रयास करेगी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर ने अपनी ऑल टाइम इलेवन का किया ऐलान, 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह, लेकिन रोहित-कोहली का नाम शामिल नहीं

जसप्रीत बुमराह की Team India में होगी वापसी

टीम इंडिया (Team India) जब धर्मशाला में पांचवा टेस्ट खेलने उतरेगी, तो उनके अंतिम-11 में कुछ परिवर्तन होने की संभावना है। चौथे टेस्ट में टीम से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। इसके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम मैनेजमेंट मौका दे सकती है। वहीं युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल का भारत की तरफ से डेब्यू भी देखने को मिल सकता है।

इन खिलाड़ियों की होगी टीम से छुट्टी

इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम मैच में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। पहला नाम मोहम्मद सिराज का आता है, जिन्होंने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इसके अलावा रजट पाटीदार जिन्होंने काफी निराश किया है, वह बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के भी प्लेइंग इलेवन में होने की संभावना है। दरअसल धर्मशाला की पिच स्पिनरों के लिए अधिक मददगार नहीं होती।

पांचवे टेस्ट में Team India की संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिकल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) व आकाश दीप।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने किया क्रिकेट छोड़ने का फैसला, अनुष्का शर्मा के कहने पर लिया बड़ा निर्णय, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच