The first match of RCB vs CSK will be played not from 7.30 pm but from 8 pm, surprising reason revealed

IPL 2024, CSK vs RCB: भारत के सबसे बड़े क्रिकेट त्यौहार यानी आईपीएल के आगामी सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार, 22 फरवरी को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शेड्यूल का ऐलान किया है, जिसके पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने होंगी।

इस मुकाबले को लेकर सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लेकिन बोर्ड ने इस मुकाबला का समय बाकि सभी मैचों से बिल्कुल अलग रखा है। चेन्नई-बैंगलोर का यह मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा। जिसकी वजह जानकार आप सभी हैरान हो जाएंगे।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 का शेड्यूल जारी

The first match of RCB vs CSK will be played not from 7.30 pm but from 8 pm, surprising reason revealed

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार, 22 फरवरी को आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान किया है। जिसके लिए सभी फैंस और खिलाड़ी काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। हालांकि बोर्ड ने आगामी सीजन के पहले मुकाबले का समय समय बाकि सभी मैचों से बिल्कुल अलग रखा है।

आईपीएल सीजन 17 के पहले मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आमने सामने होने वाली हैं। मगर इस मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे से नहीं बल्कि 8 बजे से होगी।

शाम 7.30 से नहीं बल्कि 8 बजे से खेला जाएगा पहला मैच

दरअसल, आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले का समय बाकि अन्य मैचों से आगे होने का कारण ओपनिंग सेरेमनी है। हर बार आईपीएल के आगाज से पहले इसकी ओपनिंग सेरेमनी होती है, जिस दौरान कई बड़े स्टार्स इसमें सिरकत करते हैं और यही वजह है कि पहले मुकाबले का समय 7.30 से बढ़कर 8 हो जाता है। साथ ही टॉस का समय शाम 7.30 हो जाता है। मालूम हो कि चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) का मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जोकि सीएसके का होम ग्राउंड है।

Advertisment
Advertisment

सीएसके बनाम आरसीबी का रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) कुल 31 बार आमने-सामने हुई हैं। इस दौरान चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 20 मुकाबले जीते हैं। जबकि बैंगलोर केवल 10 ही मुकाबले जीत सकी है। इस दौरान 1 मैच बेनतीजा रहा है। दोनों टीमों के पिछले सीजन की भिड़ंत की बात करें तो वहां भी चेन्नई ने बड़े ही आसानी से 8 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया था। ऐसे में आरसीबी को पहले मुकाबले में ही हार मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका को हल्के में लेकर चुनी गई फिसड्डी टीम इंडिया, अय्यर बने कप्तान, 10 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी