The legend passed away during the Visakhapatnam Test, entire Team India is in mourning, younger Gavaskar is in bad condition crying.

Team India : टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 2 फ़रवरी से विशाखापत्तनम के मैदान पर टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट मैच के मौजूदा स्थिति का आंकलन करे तो टीम इंडिया मौजूदा समय में टेस्ट मैच में काफी आगे दिखाई दे रही है.

हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय दिग्गज का निधन हो गया है. जिसके चलते पूरे टीम मैनेजमेंट में शोक का माहौल बना हुआ है. टीम इंडिया (Team India) समेत पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) समेत कई खिलाड़ियों का दिग्गज के निधन ओर रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisment
Advertisment

सुनील गावस्कर की सास का हुआ निधन

Team India

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और मौजूदा समय में कमेंटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की सास पुष्पा महरोत्रा (Pushpa Mehrotra) का निधन इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में जारी विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान हो गया था.

जिसके चलते पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में जारी टेस्ट मैच के कमेंटरी पैनल से हटकर अपनी सास पुष्पा महरोत्रा (Pushpa Mehrotra) के निधन के बाद अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए कानपूर चले गए है.

उम्र संबंधी समस्या के चलते हुआ पुष्पा महरोत्रा का निधन

Team India

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की सास पुष्पा महरोत्रा (Pushpa Mehrotra) का निधन उम्र संबंधी दिक्कतों के चलते हुआ. सुनील गावस्कर की सास पुष्पा महरोत्रा काफी लंबे समय से उम्र संबंधी दिक्कतों से जूझ रही थी.

जिसके चलते शुक्रवार के दिन पुष्पा महरोत्रा ने अंतिम सांस ली. पुष्पा महरोत्रा (Pushpa Mehrotra) के अंतिम संस्कार के समय में सुनील गावस्कर समेत उनके बेटे रोहन गावस्कर (Rohan Gavaskar) की आँखे नम थी. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की सास पुष्पा महरोत्रा (Pushpa Mehrotra) का अंतिम संस्कार कानपूर में मौजूद भैरव घाट में किया गया.

इसे भी पढ़ें – दूसरी बार पापा बनने जा रहे विराट कोहली, खुद करीबी दोस्त एबी डिविलियर्स ने किया कंफर्म