The next captain of Mumbai Indians tilak varma did wonders, defeated this team in Ranji by an innings and 194 runs.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीम में से एक मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए अपना कप्तान बदल दिया है। टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) को टीम का नया कप्तान चुना है।

जबकि हार्दिक पंडया के बाद मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को दी जा सकती है। बात दें कि, तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस टीम का अगला कप्तान माना जा रहा है। वहीं, तिलक वर्मा ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2023-24) में अपनी कप्तानी में अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई है।

Advertisment
Advertisment

हैदराबाद को दिलाई जीत

मुंबई इंडियंस के अगले कप्तान ने कर दिया कमाल, रणजी में इस टीम को पारी और 194 रनों से चटाई धूल 1

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2023-24) में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा हैदराबाद टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बता दें कि, अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम ने नागलैंड को पारी और 194 रनों से मात दी है। इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 5 विकेट के नुकसान पर 474 रन बनाए।

जबकि नागालैंड की टीम पहली पारी में 153 रन ही बना सकी। वहीं, दूसरी पारी में भी नागालैंड टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और टीम मात्र 127 रन ही बना सकी। जिसके चलते हैदराबाद टीम ने पारी और 194 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब रही।

तिलक वर्मा ने लगाया था शतक

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2023-24) के पहले मुकाबले में हैदराबाद टीम के कप्तान और बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की थी और शतक लगाया था। तिलक वर्मा ने नागालैंड के खिलाफ पहली पारी में 112 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

जबकि इसके अलावा गहलौत राहुल सिंह ने तूफानी पारी खेली और मात्र 157 गेंदों में 214 रनों की पारी खेली। हैदराबाद टीम की तरफ से तनय त्यागराजन ने पहली पारी में 5 विकेट झटके। जबकि दूसरी पारी में चामा वी मिलिंद ने 4 विकेट हासिल किए।

मुंबई इंडियंस का बन सकते हैं अगला कप्तान

बात करें अगर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की तो उन्होंने साल 2022 में आईपीएल में डेब्यू किया था। अबतक दो सीजन में तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की है। 21 साल के तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस टीम के अगले कप्तान माने जा रहे हैं। क्योंकि, उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

Also Read: उन्मुक्त चंद की तरह टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों ने भी किया अमेरिका का रुख, अब वहीं से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट