The one who did not find value in IPL, gave a wound in BBL, created havoc by hitting 58 runs in 12 balls.

IPL : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) ख़त्म होने के बाद सभी भारतीय क्रिकेट समर्थकों की नज़र अब आईपीएल 2024 के सीजन पर आ गई है और सभी भारतीय क्रिकेट समर्थक आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने का इंतज़ार कर रहे है लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेला जा रहा है.

इस टी20 लीग में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जिसे आईपीएल (IPL) ऑक्शन में कोई ख़रीददार नहीं मिला लेकिन हाल ही में जारी BBL में इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है और मात्र 12 गेंदों पर 58 रन ठोंक कर पूरे क्रिकेट में जगत में वाह-वाई हासिल की है.

Advertisment
Advertisment

बेन मैक्डरमोट ने बिग बैश में दिखाया अपना कमाल

IPL

ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग के 31वे मुक़ाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम होबार्ट हरिकेन्स एडिलेड ओवल के मैदान पर एक दूसरे के सामने थी. मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए होबार्ट हरिकेन्स ने अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे. होबार्ट हरिकेन्स को इन रनों तक पहुंचाने में टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ बेन मैक्डरमोट (Ben Mcdermott) का काफी बड़ा रोल था.

बेन मैक्डरमोट ने कल हुए मुक़ाबले में 61 गेंदों पर नाबाद 95 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में बेन मैक्डरमोट ने बाउंड्री की मदद से 12 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए. बेन मैक्डरमोट (Ben Mcdermott) की बिग बैश लीग में खेली गई इसी पारी को देखकर कई भारतीय क्रिकेट समर्थक उन्हें आईपीएल (IPL) में शामिल करने की मांग कर रहे है.

IPL में नहीं मिला था कोई ख़रीददार

IPL

Advertisment
Advertisment

इंटरनेशनल लेवल पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए 5 वनडे और 25 टी20 मुक़ाबले खेलने वाले स्टार 29 वर्षीय बल्लेबाज़ बेन मैक्डरमोट ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में अपना नाम दिया था लेकिन उस साल हुए ऑक्शन में बेन मैक्डरमोट (Ben Mcdermott) को कोई ख़रीददार नहीं मिला था.

29 वर्षीय मौजूदा समय में दुनिया भर में चलने वाले कई सारी टी20 लीग में खेलते हुए दिखाई देते है लेकिन उसके बावजूद बेन मैक्डरमोट को अब तक आईपीएल (IPL) जैसे बड़े टी20 लीग में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें-रोहित की टेस्ट और टी20 दोनों से हुई छुट्टी, ये दिग्गज बना कप्तान, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट-टी20 के लिए टीम इंडिया घोषित!