The orgy of fixing happened again in Bangladesh Premier League, Shoaib Malik wrote the script of victory by scoring 34 runs on 8 balls.

Shoaib Malik : मौजूदा समय में बांग्लादेश के अंदर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के मुक़ाबले खेले जा रहे है. कल इस बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बरिशाल और खुलना टाइगर्स के बीच में मुक़ाबला खेला गया. बांग्लादेश प्रीमियर लीग के इस मुक़ाबले में शोएब मलिक ने 4 गेंदों पर 24 रन बनाकर मुक़ाबला अपनी टीम फॉर्च्यून बरिशाल के नाम करने में अहम भूमिका निभाई।

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शोएब मलिक (Shoaib Malik) पर एक बार फिर फिक्सिंग के आरोप लगाए जा रहे है. सोशल मीडिया कई क्रिकेट समर्थक शोएब मलिक के ऊपर फॉर्च्यून बरिशाल की जीत की स्क्रिप्ट लिखने के आरोप लगा रहे है.

Advertisment
Advertisment

Shoaib Malik ने फॉर्च्यून बरिशाल के लिए खेली मैच विनिंग पारी

कल (03 फ़रवरी) को हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के 19वें मुक़ाबले में फॉर्च्यून बरिशाल और खुलना टाइगर्स की टीम एक दूसरे के आमने-सामने थी. शोएब मलिक ने इस मुक़ाबले में अपनी टीम फॉर्च्यून बरिशाल के लिए मात्र 25 गेंदों पर 41 रनों की नाबाद खेली.

शोएब मलिक द्वारा खेली गई इस नाबाद पारी में उन्होंने बाउंड्री की मदद से 4 गेंदों पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 24 रन जड़े थे और अपनी टीम फॉर्च्यून बरिशाल को यह मुक़ाबला 5 विकेट से जीतने में अहम भूमिका निभाई.

Shoaib Malik

Shoaib Malik पर लग रहे है मैच फिक्सिंग के आरोप

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग के इस सीजन के शुरुआत में हुए एक मुक़ाबले में एक ओवर में 3 नो बॉल फेकने के चलते स्पॉट फिक्सिंग लगे थे लेकिन उन पर इस तरह का कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हो पाया.

Advertisment
Advertisment

इसी बीच कल हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 19वें मुक़ाबले में फॉर्च्यून बरिशाल को मुक़ाबला जितवाने में शोएब मलिक ने मैच विनिंग पारी खेली और टीम को मुक़ाबला 5 विकेट से जीतने में मदद की लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया में ऐसी खबर काफी वायरल हो रही है कि शोएब मलिक ने एक बार फिर मैच फिक्स किया है.

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,6,6,6… ’49 चौके-4 छक्के’ रणजी ट्रॉफी में जमकर गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, टेस्ट में टी20 के अंदाज से ठोका तूफानी तिहरा शतक