The player on whom Gambhir expressed his trust, now the same player betrayed KKR before IPL 2024, withdrew from the tournament.

IPL 2024: क्रिकेट दुनिया की सबसे महंगी और बेहतरीन टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा। आईपीएल 2024 में कई टीमों ने अपने कप्तान को बदला है।

जिसके चलते इस बार आईपीएल और भी रोमांचक होने वाला है। बता दें कि, आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में 2 बार की चैंपियन टीम केकेआर (KKR) ने सबसे बड़ी बोली लगाई थी। लेकिन अब आईपीएल शुरू होने से पहले ही टीम को बड़ा झटका लगा है और एक विदेशी खिलाड़ी ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 से इस खिलाड़ी ने लिया अपना नाम वापस

जिस खिलाड़ी पर गंभीर ने जताया भरोसा, अब उसी ने IPL 2024 से पहले KKR को दिया धोखा, टूर्नामेंट से नाम लिया वापस 1

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के शुरू होने से पहले ही कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, टीम के मेंटोर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने जिस खिलाड़ी पर भरोसा जताया और उस खिलाड़ी को रिटेन किया।

लेकिन आईपीएल के 17वें सीजन से इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने अपना नाम वापस ले लिया है। जिसके चलते टीम और गंभीर को झटका लगा है। बता दें कि, जेसन रॉय के ना होने से केकेआर टीम की बल्लेबाजी काफी कमजोर दिख रही है।

इस खिलाड़ी को KKR ने किया टीम में शामिल

आईपीएल 2024 से जेसन रॉय ने अपना नाम वापस लेकर केकेआर को बड़ा झटका दिया है। लेकिन केकेआर ने तुरंत फिलिप साल्ट को अपनी टीम में रॉय की जगह शामिल कर लिया है। फिलिप साल्ट ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। बता दें कि, आईपीएल 2023 में साल्ट दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेले थे और उन्होंने 9 मैचों में 163 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए थे। जबकि उन्होंने 9 पारियों में 2 अर्धशतक भी लगाए थे।

Advertisment
Advertisment

जेसन रॉय का आईपीएल करियर

बात करें अगर सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के आईपीएल करियर की तो उन्होंने अबतक आईपीएल में कुल 21 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 32.32 की औसत और 138.6 की स्ट्राइक रेट से 614 रन बनाए हैं। रॉय के नाम आईपीएल में 4 अर्धशतक हैं और 91 रन बेस्ट स्कोर रहा है। बता दें कि, जेसन रॉय आईपीएल में गुजरात लायंस, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईट राइडर्स टीम का हिस्सा रह चुकें हैं।

Also Read: WPL Points Table 2024: मात्र 1 रन से हारकर फ़ाइनल से बाहर हुई RCB, अब इन दो टीमों के बीच होगी खिताबी जंग