The player who won CSK the 6th trophy rebelled, refused to wear the team's jersey

CSK: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम ने शानदार शुरुआत की और इस सीजन के पहले 2 मैच में जीत हासिल कर टीम ने अपने सभी फैंस को एक और ट्रॉफी जीतने का सपना दिखा चुकी है। आईपीएल 2024 के पहले मैच में सीएसके ने आरसीबी को हराया।

जबकि दूसरे मैच में टीम ने उपविजेता टीम गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हराया। वहीं, आईपीएल 2024 में सीएसके गेंदबाजी इस सीजन काफी बेहतरीन लग रही है। लेकिन आईपीएल 2024 में सीएसके को अपनी गेंदबाजी से चैंपियन बनाना वाला गेंदबाज अब बगावत पर उतर चुका है और टीम की ऑफिसियल जर्सी पहने से इंकार कर चूका है।

Advertisment
Advertisment

CSK का यह खिलाड़ी पहन रहा है अलग जर्सी

CSK को 6ठी ट्रॉफी जिताने वाले खिलाड़ी ने कर दी बगावत, टीम की जर्सी पहनने से किया इंकार 1

आईपीएल 2024 में सीएसके टीम ने मिनी ऑक्शन में बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज मुस्ताफिज़ुर रहमान को 2 करोड़ रुपए में खरीदा था और उन्हें अबतक पहले दोनों मैचों में खेलने का मौका भी मिला है। लेकिन मुस्ताफिज़ुर रहमान इस सीजन सीएसके के सभी खिलाड़ियों से एक अलग जर्सी पहन रहे हैं।

क्योंकि, सीएसके की जर्सी पर एसजे अल्कोहल ब्रांड्स का लोगो लगा है और मुस्ताफिज़ुर ने अपने धर्म का हवाला देते हुए बिना लोगो वाली जर्सी पहने का फैसला किया है। क्योंकि, सीएसके की जर्सी पर एक अलकोहल कंपनी का लोगो है।

यह काम पहले कर चुकें हैं यह खिलाड़ी भी

बता दें कि, क्रिकेट खेल में यह पहली बार नहीं हुआ है। जब खिलाड़ियों ने अपने मजहब के चलते जर्सी पर बने शराब कंपनी के लोगो वाली जर्सी पहने से मन किए हैं। इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है। आपको बता दें कि, मुस्ताफिज़ुर से पहले यह काम हाशिम अमला, मोईन अली, राशिद खान और इमरान ताहिर जैसे बड़े खिलाड़ी भी कर चुकें हैं।

Advertisment
Advertisment

मुस्ताफिज़ुर रहमान के पास है पर्पल कैप

आईपीएल 2024, में सीएसके टीम की तरफ से खेल रहे तेज गेंदबाज मुस्ताफिज़ुर रहमान ने इस सीजन के पहले मैच में ही आरसीबी के खिलाफ 4 विकेट झटके। जबकि मुस्ताफिज़ुर ने दूसरे मैच में गुजरात के खिलाफ भी 2 विकेट हासिल किए।

जिसके चलते मुस्ताफिज़ुर के नाम मात्र 2 मैचों में ही 6 विकेट हैं और अभी आईपीएल 2024 की पर्पल कैप मुस्ताफिज़ुर रहमान के पास है। वहीं, इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन देखते हुए माना जा रहा है कि, इस सीजन भी सीएसके चैंपियन बन सकती है।

Also Read: IPL 2024 के पहले ही मैच में ढाया कहर, अब CSK बॉलर का एक्शन पाया गया संदिग्ध, लग सकता है प्रतिबंध