The same 15-member Team India will play ODI and T20 series against Sri Lanka, Ruturaj and Shivam Dubey will also get a chance

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों का सारा फोकस इन दिनों केवल टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बनाने पर है, जिसका आगाज 1 जून से होने जा रहा है। लेकिन उस टीम में सभी को मौका मिल पाना काफी मुश्किल है।

इस वजह से इस समय आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने प्रदर्शन से आग लगा रहे खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर मौका दिया जा सकता है, जिसमें शिवम दुबे (Shivam Dube) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के शामिल होने के भी काफी आसार हैं।

Advertisment
Advertisment

जुलाई के महीने में श्रीलंका दौरे पर जाएगी Team India

The same 15-member Team India will play ODI and T20 series against Sri Lanka, Ruturaj and Shivam Dubey will also get a chance

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को जुलाई के महीने में श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होना है, जहां उसे श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan Team) के साथ तीन टी20 और तीन ही वनडे मैच खेलने हैं। इस समय टीम इंडिया (Team India) के तमाम युवा से लेकर सीनियर खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह बनाने के तैयारियों में लगे हुए हैं।

लेकिन उनमें से गिने-चुने खिलाड़ियों का ही टीम में सिलेक्शन हो पाएगा। ऐसे में बाकी बचे खिलाड़ियों को बीसीसीआई (BCCI) श्रीलंका दौरे पर मौका दे सकती है, जहां टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ संभाल सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी

बता दें कि ऋतुराज गायकवाड को पहले भी टीम इंडिया (Team India) को लीड करने का अनुभव है। हालांकि उस दौरान उन्होंने भारत की बी टीम को लीड किया था। लेकिन इस समय वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को लीड कर रहे हैं, जिस वजह से उन्हें आगामी श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी जा सकती है।

Advertisment
Advertisment

साथ ही उस टीम में आईपीएल 2024 में धमाल मचा रहे कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है। उस टीम में अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी और टी नटराजन जैसे कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिख सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज का आगाज 22-25 जुलाई के आसपास से हो सकता है।

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, रियान पराग, संजू सैमसन, नीतीश रेड्डी, शशांक सिंह, शहबाज अहमद, टी नटराजन, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, आवेश खान, मयंक मारकंडे, मुकेश कुमार और खलील अहमद।

यह भी पढ़ें: Free Fire MAX Redeem Codes: 21 अप्रैल के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे गन स्किन्स