'There is no one like him...' Kevin Pietersen compared Surya and Heinrich Klaasen and called this batsman the best batsman of T20

Heinrich Klaasen : मौजूदा समय में केवल 4 इंटरनेशनल टीमें इंग्लैंड, इंडिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आपस में टेस्ट क्रिकेट खेल रही है. टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को छोड़ दे तो बाकि तीनों टीम के भी कुछ दिग्गज समेत युवा खिलाड़ी मौजूदा समय में जारी दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग में खेलते हुए नज़र आ रहे है.

इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pieterson) से जब सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हेनरिक क्लासेन (Heinric Klaasen) में से टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का नाम पूछा तो उन्होंने इस खिलाड़ी की तारीफ़ करते हुए कहा कि मौजूदा समय में “उस जैसा कोई भी खिलाड़ी पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूद नहीं है”

Advertisment
Advertisment

केविन पीटरसन ने हेनरिक क्लासेन को बताया टी20 का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने कल (08 फ़रवरी ) को हुए दूसरे क्वालीफ़ायर में अपनी टीम डरबन जिअंट्स के लिए मैच विनिंग पारी खेलकर अपनी टीम को SA 20 के दूसरे सीजन के फाइनल में क्वालीफाई करने में अहम भूमिका निभाई. हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) द्वारा की गई बल्लेबाज़ी से खुश्कर होकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pieterson) ने हेनरिक क्लासेन को टी20 का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताते हुए ट्ववीट किया कि

” टी20 क्रिकेट में इससे बेहतर बल्लेबाज दुनिया में कोई नहीं है! क्लासेन बॉस है”

केविन पीटरसन (Kevin Pieterson) के द्वारा दिए गए यह बयान से साफ़ जाहिर होता है कि वो मौजूदा समय में हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को ही टी20 का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते है.

Heinrich Klaasen

डरबन सुपर जाइंट्स के लिए खेली तूफानी पारी

Heinrich Klaasen

Advertisment
Advertisment

कल (08 फ़रवरी) को जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में हुए SA 20 के दूसरे सीजन के दूसरे क्वालीफ़ायर मुक़ाबले में डरबन सुपर जिअंट्स (DSG) और जोहानसबर्ग सुपर किंग्स (JSK) की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने थी. डरबन सुपर जाइंट्स की टीम ने इस टी 20 मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे. डरबन सुपर जाइंट्स को 20 ओवर के अंत में इस पहाड़ जैसे स्कोर तक पहुंचाने में टीम के स्टार बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) का सबसे बड़ा रोल था.

हेनरिक क्लासेन ने अपनी टीम के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 30 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली. इस पारी में हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने 3 चौके और 7 छक्के जड़े और दूसरे क्वालीफ़ायर में जोहानसबर्ग सुपर किंग्स (JSK) को 69 रनों के बड़े अंतर से मुक़ाबला हराकर टीम को फाइनल में पंहुचा दिया.

SA 20 के टॉप 2 रन गेटर में से एक है हेनरिक क्लासेन

Heinrich Klaasen

SA20 के दूसरे सीजन में डरबन सुपर जिअंट्स (DSG) के लिए खेलते हुए हेनरिक क्लासेन का प्रदर्शन शानदार रहा है. हेनरिक क्लासेन (heinrich Klaasen) ने इस टी20 लीग में अब तक खेले 12 मुक़ाबलों में 44.77 की बेहतरीन औसत और 208.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 447 रन बनाए है.

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) से ज़्यादा रन इस सीजन में एमआई केपटाउन (MI Capetown) से खेलने वाले रयान रिकेल्टन ने ही बनाए है. उन्होंने इस टी20 लीग में खेले 10 मुक़ाबलों में 530 रन बनाए है. ऐसे में हेनरिक क्लासेन चाहेंगे कि 11 फ़रवरी को होने वाले फाइनल मुक़ाबले में वो डरबन सुपर जिअंट्स (DSG) के लिए एक तूफानी शतक जड़कर टीम को पहली बार इस SA20 के टूर्नामेंट का चैंपियन बनाए और खुद भी इस टी20 लीग के टॉप रन गेटर बन जाए.

यह भी पढ़ें: एलिस्टर कुक ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ किया भद्दा मजाक, अपनी ऑलटाइम इलेवन में टीम इंडिया के एक भी क्रिकेटर को नहीं दी जगह