there-was-a-fierce-fight-between-butler-and-chahal-before-the-rr-vs-lsg-match

RR: आईपीएल 2024 में मैच नंबर-4 खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। इस मैच की अगर बात करें तो टॉस जीतकर राजस्थान (RR) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई यह टीम फिलहाल बेहतर स्थिति में नजर आ रही है। इस मैच से पहले एक हैरतअंगेज वाकया देखने को मिला। दरअसल राजस्थान रॉयल्स के दो खिलाड़ी जॉस बटलर और युजवेंद्र चहल के बीच हाथापाई हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जॉस बटलर और युजवेंद्र चहल के बीच हाथापाई

RR
RR

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि इस मैच से पूर्व राजस्थान रॉयल्स (RR) के कैंप में अभ्यास सत्र के दौरान एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। दरअसल टीम के ही दो क्रिकेटर जॉस बटलर और युजवेंद्र चहल के बीच कुश्ती देखने को मिली। सोशल मीडिया पर इनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों एक दूसरे के साथ मौज-मस्ती कर रहे हैं। गौरतलब है कि इन दोनों की दोस्ती काफी मशहूर है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 3 मौके जब IPL मैचों के दौरान शाहरुख खान ने करवाई अपनी बेइज्जती, लड़ाई-झगड़े से लेकर सिगरेट पीने तक में फंसे

जॉस बटलर का बल्ला रहा खामोश

राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध अपना पहला मैच खेलने आई है। कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। हालांकि उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Buttler) सस्ते में पवेलियन लौट गए। फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थी, कि वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उनका मनोरंजन करेंगे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। दाएं हाथ के यह बल्लेबाज 9 गेंदों में 11 रन बनाकर चलते बने। लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने उन्हें केएल राहुल के हाथों लपकवाया।

RR ने पहले खेलकर बनाया विशाल स्कोर

जयपुर में 24 मार्च को आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने है। टॉस जीता राजस्थान की टीम ने और उन्होंने पहले बैटिंग चुनी। पहले खेलने आई यह टीम एक समय 49 रनों पर दो विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। हालांकि इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने 52 गेंदों में 82 और रेयान पराग ने 29 गेंदों में 43 रन ठोककर अपनी टीम का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 तक पहुंचा दिया।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली को पहले ही मैच में लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज, IPL 2024 से हो सकता है बाहर