There was a fierce fight between the sons of Virender Sehwag and Rahul Dravid on the cricket field, know who won

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपने जबाने के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से रहे हैं और अब उन दोनों खिलाड़ियों के बेटों ने भी क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया है.

हाल ही में दोनों खिलाड़ियों के बेटों के बीच टक्कर भी देखने को मिली है. दरअसल, विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2023-24 के दौरान वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग (Aryavir Sehwag) और राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नज़र आए हैं.

Advertisment
Advertisment

एक दूसरे से भिड़े सहवाग-द्रविड़ के बेटे

विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2023-24 में कर्नाटक और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कर्नाटक की टीम के तरफ से राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ ने हिस्सा लिया है तो वहीं दिल्ली की टीम के तरफ से वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने हिस्सा लिया है. इस मुकाबले में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में दिल्ली के खिलाफ 144 रन बनाए. लेकिन अन्वय द्रविड़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

दरअसल, अन्वय 0 रन पर आउट हो गए. वहीं दिल्ली ने अपनी पहली पारी के दौरान कर्नाटक के खिलाफ 304 रन बनाए. दिल्ली के तरफ से खेल रहे वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने 54 रन की शानदार पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का भी लगाया. यानी दोनों टीमों के पहली पारी के बाद से अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) और आर्यवीर सहवाग (Aryavir Sehwag) में तुलना करें तो आर्यवीर आगे हैं.

दूसरी पारी में भी फ्लॉप हुए अन्वय द्रविड़

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद से राहुल द्रविड़ के बेटे को लेकर लग रहा था कि दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दूसरी पारी में भी अन्वय द्रविड़ फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने दूसरी पारी में अपना खाता तो खोल लिया लेकिन केवल 11 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया.

वहीं दिल्ली ने अपना दूसरा पारी अब तक नहीं खेला है. लेकिन फिर भी इस मुकाबले को लेकर अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) और आर्यवीर सहवाग (Aryavir Sehwag) की तुलना करें तो अन्वय द्रविड़ के दोनों पारियों पर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग की एक पारी भारी है. यानी इस टक्कर में वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर की जीत हुई है.

Advertisment
Advertisment

कर्नाटक की पहली पारी-

There was a fierce fight between the sons of Virender Sehwag and Rahul Dravid on the cricket field, know who won

दिल्ली की पहली पारी-

There was a fierce fight between the sons of Virender Sehwag and Rahul Dravid on the cricket field, know who won

कर्नाटक की दूसरी पारी-

There was a fierce fight between the sons of Virender Sehwag and Rahul Dravid on the cricket field, know who won

यह भी पढ़ें-सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki