These 15 Indian players are ready to hoist the tricolor in Pakistan, Team India declared for Champions Trophy 2025!

टीम इंडिया (Team India): साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है। जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपनी तैयारियों में अभी से जुट गई है। बता दें कि, पाकिस्तान 29 साल बाद आईसीसी (ICC) ट्रॉफी की मेजबानी करने जा रही है। क्योंकि, 1996 वर्ल्ड कप के बाद से पाकिस्तान ने अबतक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी की मेजबानी नहीं की है।

क्योंकि, पाकिस्तान देश में सुरक्षा को लेकर हमेशा सवाल खड़े किए जाते हैं। लेकिन कई सालों की मेहनत के बाद अब पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेला जाएगा। वहीं, आज हम बात करेंगे कि, चैंपियन ट्रॉफी में किन 15 भारतीय खिलाड़ियो को जगह मिल सकती है और टीम इंडिया (Team India) का कप्तान कौन हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ही हो सकते हैं कप्तान

पाकिस्तान में तिरंगा फहराने को तैयार हैं ये 15 भारतीय खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित! 1

पाकिस्तान में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सभी फैंस के दिमाग में एक सवाल काफी चल रहा है और वह यह कि, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा। आपको बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 10 महीने बाद खेला जाना है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, टीम इंडिया की कप्तानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी रोहित शर्मा ही कर सकते हैं।

क्योंकि, अभी रोहित शर्मा साल 2026 तक टीम इंडिया की तरफ से खेल सकते हैं। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मट में खेला जाना है। जिसके चलते रोहित शर्मा को ही बीसीसीआई कप्तान बना सकती है। वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन भी अबतक शानदार रहा है।

सीनियर खिलाड़ियों के साथ युवा प्लेयरों को भी मिल सकता है मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के स्क्वाड में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। जबकि लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ी भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में चुने जा सकते हैं। बता दें कि, अभी भी टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते कोहली को मौका मिलना तय माना जा रहा है। वहीं, इसके अलावा रियान पराग, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह जैसे युवा प्लेयरों को मौका मिल सकता है। टीम इंडिया एक मजबूत स्क्वाड के साथ पाकिस्तान जाना चाहेगी और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करना चाहेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित Team India का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप में कौन करेगा ओपनिंग और कौन होगा विकेटकीपर? कप्तान रोहित शर्मा ने बताया नाम