बड़े मुकाबलों में हमेशा टीम की नाक कटाते ये 2 खिलाड़ी, अगर टी20 वर्ल्ड कप में मिला मौका, तो भारत का होगा बेड़ागर्क 1

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। जिसके लिए 1 मई से पहले टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। जबकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) को ध्यान में रखते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ी को भी मौका दिया जा सकता है।

लेकिन टीम इंडिया के स्क्वाड में 2 ऐसे भी खिलाड़ी हैं। जिन्हें पहले भी आईसीसी ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका दिया जा चुका है। लेकिन इन 2 खिलाड़ियों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। जबकि इन दोनों खिलाड़ियों ने हमेशा ही बड़े मैचों में टीम इंडिया के लिए फ्लॉप साबित हुए हैं।

Advertisment
Advertisment

इन दो खिलाड़ियों की हो रही है बात

बड़े मुकाबलों में हमेशा टीम की नाक कटाते ये 2 खिलाड़ी, अगर टी20 वर्ल्ड कप में मिला मौका, तो भारत का होगा बेड़ागर्क 2

केएल राहुल (KL Rahul)

इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का है। आईपीएल 2024 में केएल राहुल काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अबतक 8 मैचों में 302 रन बना लिए हैं। जिसके चलते केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका दिया जा सकता है। हालांकि, इससे पहले भी केएल राहुल को पिछले 2 टी20 वर्ल्ड कप में मौका दिया।

लेकिन केएल राहुल हमेशा ही बड़े मैचों में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए फ्लॉप रहे हैं। केएल राहुल को अगर इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जा सकता है तो भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। केएल राहुल ने अबतक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 11 पारियां खेली हैं। जिसमें उन्होंने 32 की औसत से 322 रन बनाए हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने बड़ी टीमों के खिलाफ बेहद ही खराब बल्लेबाजी की है।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

जबकि इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का है। बता दें कि, सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 फॉर्मेट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। लेकिन ऐसा देखा गया है कि, सूर्यकुमार आईपीएल के बड़े मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन जब टीम इंडिया की तरफ से खेलते हैं तो उनका बल्ला बड़े मैचों में अबतक पूरी तरह से फ्लॉप रहा है।

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कुछ अच्छी पारियां खेली थी। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मात्र 14 रन ही बना पाए थे। जबकि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भी सूर्या से जब टीम इंडिया को उम्मीद थी कि, उनके बल्ले से एक बड़ी पारी निकलेगी। तब उन्होंने 28 गेंदों में मात्र 18 रन बनाए थे।

Also Read: बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी भारत की B टीम, शुभमन गिल कप्तान, 10 नए-नवेले खिलाड़ियों को मौका