these 3 cricketers of Team India earn only by playing test matches

Team India: अन्य देशों की तुलना में क्रिकेट की लोकप्रियता भारत में कहीं अधिक है। यहां का बच्चा-बच्चा बड़े होकर क्रिकेटर बनने का सपना देखता है। बीसीसीआई उन्हीं सपनों को उड़ान देने का काम करती है। उन्होंने राष्ट्रीय व घरेलू दोनों स्तरों पर प्लेयर्स के लिए अच्छी फीस तय कई हुई है। वहीं आईपीएल के आने के बाद से खिलाड़ियों के ऊपर और भी अधिक पैसों की बारिश होती है।

हालांकि, टीम इंडिया (Team India) में अभी भी ऐसे कुछ क्रिकेटर हैं, जिनका घर क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप यानि टेस्ट खेल के ही चलता है। आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। कौन से वो खिलाड़ी हैं, आइए विस्तार से जानते हैं?

Advertisment
Advertisment

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

“द वॉल” के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ ने जब टीम इंडिया (Team India) से संन्यास लिया था, तब ऐसा लगा था कि उनकी जगह शायद कोई नहीं भर पाएगा। हालांकि, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के आने के बाद काफी हद तक उनकी कमी पूरी हो गई।

सौराष्ट्र की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 36 वर्षीय खिलाड़ी ने भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में टीम में अपनी जगह बनाई। फिलहाल वह घरेलू क्रिकेट के जरिए भारतीय टीम में वापसी की राहें तलाश रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने तीन शतकीय पारियां खेली हैं।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया (Team India) की तरफ से 103 टेस्ट खेले हैं। इनमें उनके नाम 43.60 की औसत के साथ 7195 रन दर्ज हैं। हालांकि छोटे फॉर्मैट में उनका करियर लंबा नहीं चला जहां वह केवल 5 वनडे मुकाबले ही खेल सके।

पुजारा की छवि हमेशा से टेस्ट विशेषज्ञ के रूप में ही उनके साथ रही। यही वजह है कि फिलहाल वह आईपीएल में किसी भी प्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं हैं। यानि ऐसा कहा जा सकता है कि यह सीनियर क्रिकेटर टेस्ट खेलकर अपना घर चला रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: शिखर धवन की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

टीम इंडिया (Team India) के अन्य टेस्ट विशेषज्ञ और मुंबई के खिलाड़ी अंजिक्य रहाणे फिलहाल अंतराष्ट्रीय टीम से दूर हैं। पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद वह भारतीय टीम से बाहर कर दिए गए थे। इस 35 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

टेस्ट में रहाणे ने 38.46 की औसत के साथ 5077 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है। दाएं हाथ के इस कलात्मक बल्लेबाज ने साल 2018 के बाद से छोटे फॉर्मैट में हिस्सा नहीं लिया है।

एकदिवसीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 2962 रन दर्ज हैं। आईपीएल की अगर बात करें तो 2022 ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख की कीमत चुकाकर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।

हालांकि उनकी उम्र व डोमेस्टिक क्रिकेट में खराब फॉर्म को देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि आईपीएल 2024 उनका आखिरी सीजन हो सकता है। ऐसे में उनकी कमाई रेड बॉल क्रिकेट यानि टेस्ट क्रिकेट से ही होने वाली है।

रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस समय इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। राजकोट में खेले गए तीसरे मुकाबले के दौरान उन्होंने बड़ा कारनामा किया। टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी खिलाड़ी ने पहली पारी के दौरान अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 800 विकेट पूरे कर लिए।

ऐसा करने वाले वह भारत के दूसरे व दुनिया के 9वें गेंदबाज बने। पिछले दो बार से भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है, तो इसका बहुत ज्यादा श्रेय अश्विन को जाता है। उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए हैं और विरोधी टीमों के बल्लेबाजों का जमकर परेशान किया है।

हालांकि टीम इंडिया (Team India) में वह अब टेस्ट क्रिकेट तक ही सिमटकर रह गए हैं। अब तक तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने 98 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मुकाबले खेले हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच के बाद से वह क्रिकेट के छोटे प्रारूप से दूर रहे हैं।

इसके अलावा आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। 2024 में इस फ्रेंचाइजी ने 5 करोड़ की फीस पर उन्हें रिटेन किया। हालांकि इसके अतिरिक्त अश्विन अधिकतर टेस्ट खेलकर ही अपनी कमाई करते हैं।

यह भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट में होगी विराट कोहली की वापसी, बेटे अकाय के जन्म के बाद फैंस को मिली खुशखबरी