IPL

IPL : टीम इंडिया (Team India) का साल 2023-24 के क्रिकेटिंग सीजन के मुक़ाबले ख़त्म हो गए है और अब सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में अपनी-अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे लेकिन इसी बीच हम आपको 3 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों से अवगत कराने वाले है जो पिछले एक साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में मिले मौकों पर बुरी तरह फ्लॉप रहे है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सीजन शुरू होते ही यह 3 खिलाड़ी अपने कमाल के प्रदर्शन से एक बार फिर इंडियन क्रिकेट में कहर मचा सकते है.

यह 3 भारतीय खिलाड़ी IPL क्रिकेट में दिखाएंगे अपना कमाल

Team India

Advertisment
Advertisment

 

उमरान मलिक

आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद से खेलने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) को साल 2023-24 के क्रिकेटिंग सीजन में टीम इंडिया के लिए केवल वेस्टइंडीज दौरे पर खेलने का मौका मिला था. उमरान मलिक ने वेस्टइंडीज दौरे पर खेले 2 वनडे मुक़ाबलों में एक भी विकेट हासिल नहीं की है.

इसी चीज को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उमरान मलिक को टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका नहीं दिया है. ऐसे में यहीं माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 में उमरान मलिक़ एक बार फिर आईपीएल (IPL) में अपनी कमाल की गेंदबाज़ी करके टीम इंडिया में कमबैक करते हुए नज़र आ सकते है.

तिलक वर्मा

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने टीम के लिए साल 2023 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक तिलक वर्मा को टीम इंडिया के लिए 16 टी20 और 4 वनडे मुक़ाबलों में खेलने का मौका मिला है. 16 टी20 मुक़ाबलों में तिलक वर्मा ने 336 और 4 वनडे मुक़ाबलों में उन्होंने 68 रन बनाए है.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में यह तिलक वर्मा (Tilak Varma) के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े उनके प्रतिभा की गवाही नहीं देते है लेकिन आईपीएल 2024 में अपने से कमाल करके वो एक बार फिर टीम इंडिया के लिए नीली जर्सी में खेलते हुए नज़र आ सकते है.

रजत पाटीदार

टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे क्रिकेट में खेलने में 1 और टेस्ट क्रिकेट में 3 मुक़ाबला खेलने वाले 30 वर्षीय बल्लेबाज़ रजत पाटीदार ने अब तक खेले 3 टेस्ट मैचों में 63 रन बनाए है जिसके चलते उन्हें धर्मशाला टेस्ट मैच में रजत पाटीदार को टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिला था.

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अब तक खेले 12 आईपीएल मुक़ाबलों में 144 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 404 रन बनाए है. ऐसे में रजत पाटीदार अगर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी अपने बल्ले का कमाल दिखाते है उन्हें एक बार टीम इंडिया के लिए फिर से खेलने का मौका मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें – स्टीव स्मिथ का हमशक्ल, 29 गेंद पर जड़ा सबसे तेज शतक, अब ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स में रातोंरात शामिल