These 3 Indian players have reached the age of 40, still do not want to retire from Team India

Team India: खराब फॉर्म या फिर चोटिल होकर जो भी खिलाड़ी भारतीय टीम (Team India) से एक बाहर हो जाता है, फिर उस खिलाड़ी की वापसी मुश्किल हो जाती है। युवा खिलाड़ियों के पास तो फिर भी वापसी करने का चांस होता है, लेकिन सीनियर खिलाड़ी खास करके 30 से ऊपर वाले की वापसी नहीं हो पाती है।

फिर भी भारतीय टीम (Team India) में कई सीनियर खिलाड़ी ऐसे हैं जो वापसी की राह देख रहे हैं। ऐसे ही तीन खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहा हूं जिनकी उम्र 40 के आस पास है फिर भी वापसी की राह देख रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Retirement)  नहीं लिया है।

Advertisment
Advertisment

41 वर्षीय मिश्रा का संन्यास लेने का नहीं है कोई इरादा

लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) 41 के हो चुके हैं, लेकिन इन्होंने ने अभी तक संन्यास नहीं लिया है। नीली जर्सी में आखिरी बार मिश्रा 2017 में दिखे थे उसके बाद से ही मिश्रा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। घरेलू टूर्नामेंट और आईपीएल (IPL) में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी मिश्रा भारतीय टीम (Team India) में जगह नहीं बना पाए। हाल ही में संन्यास के सवालों पर मिश्रा ने सीधे तौर पर कहा अभी उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।

युवा बने धवन की वापसी की राह में रोड़ा

शिखर धवन ( Shikhar Dhwan) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं पहले टी ट्वेंटी टीम से धवन (Dhawan) को यह कहकर बाहर कर दिया गया कि वे धीमी गति से बल्लेबाजी करते हैं। फिर टेस्ट उसके बाद 2023 विश्वकप की टीम में भी धवन को नहीं चुना गया। धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को हुआ था। ऐसे में अभी धवन 38 की उम्र पार कर चुके हैं।

बढ़ती उम्र और युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते धवन ( Dhawan) की भारतीय टीम (Team India) में वापसी मुश्किल लग रही है, लेकिन फिर भी धवन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट 2018, जबकि आखिरी टी20 मैच 2021 में खेला था. वहीं, आखिरी वनडे मैच 2022 में खेला था। धवन इस साल भी पंजाब किंग्स (Panjab Kings) के लिए आईपीएल में कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

आईपीएल में खूब दहाड़ता है 38 वर्षीय कार्तिक का बल्ला

38 वर्षीय दिनेश कार्तिक ( Dinesh Karthik) 2022 के आईपीएल में अलग रूप में दिखे। कम गेंदों में अधिक रन अंतिम ओवरों में मैच को फिनिश करने की अद्भुत कला की बदौलत कार्तिक (Karthik ) को टी ट्वेंटी विश्वकप 2022 की टीम में जगह मिली, लेकिन कार्तिक का प्रदर्शन निराशजनक रहा।

Advertisment
Advertisment

विश्वकप ( World Cup) के बाद से कार्तिक को टीम से बाहर कर दिया गया। अब फिर से भारतीय टीम (Team India) में कार्तिक की वापसी मुश्किल लग रही है। 38 साल के कार्तिक का जन्म 1985 में हुआ था। अभी भी टीम में वापसी की उम्मीद लगाए कार्तिक ने संन्यास नहीं लिया है। इस साल कार्तिक आईपीएल में आरसीबी ( RCB) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ेंःधोनी,कोहली,रोहित को नहीं इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को रिंकू सिंह ने बताया अपना आइडल