These 3 Indian players played in Ranchi Test, but captain Rohit Sharma is not giving them a chance in Dharamsala Test

Rohit Sharma: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड टीम (England Team) के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका अंतिम मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोंनो टीमों के खिलाड़ी जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। मगर भारत के 3 खिलाड़ियों को इस मेहनत का कोई फल नहीं मिलने वाला है।

चूंकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर वो 3 खिलाड़ी कौन हैं, जो रांची टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। लेकिन धर्मशाला टेस्ट में उन्हें बाहर किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

इन 3 खिलाड़ियों को धर्मशाला टेस्ट से बाहर कर सकते हैं Rohit Sharma!

These 3 Indian players played in Ranchi Test, but captain Rohit Sharma is not giving them a chance in Dharamsala Test

रजत पाटीदार (Rajat Patidar)

भारत-इंग्लैंड के 5वें टेस्ट की प्लेइंग 11 से जिन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। उनमें सबसे पहला नाम रजत पाटीदार का है, जिन्होंने इस सीरीज के दूसरे मैच में डेब्यू किया था और अब तक 3 मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 63 रन ही बनाए हैं। रांची टेस्ट में उनके बल्ले से दोनों पारियों में क्रमश: 17 और 0 रन निकले थे। उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है, जोकि अपने बीते 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 3 शतक और 1 अर्धशतक जड़कर आ रहे हैं।

आकाश दीप (Akash Deep)

इस लिस्ट के दूसरे खिलाड़ी आकाश दीप हैं। आकाश ने चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजुदगी में अपना डेब्यू किया था और डेब्यू मैच में 3 अहम विकेट भी चटकाए थे। लेकिन अब बुमराह टीम में वापसी कर चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें बाहर कर बुमराह को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते हैं। इस सीरीज में बुमराह ने अब तक 17 विकेट चटकाए हैं।

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

5वें टेस्ट जो खिलाड़ी बाहर किए जा सकते हैं उनमें तीसरा नाम कुलदीप यादव का है। भारत-इंग्लैंड का 5वां टेस्ट धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा, जहां तेज गेंदबाजों को खासा मदद मिलती है। ऐसे में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को भी प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है। इस पूरे सीरीज में कुलदीप ने अब तक 12 विकेट चटकाए हैं। उन्हें इस सीरीज के दूसरे मुकाबले से प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया है और उन्होंने हर मैच में 4-4 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि इस सीरीज का आखिर मैच अगर भारत जीतने में कामयाब रहता है तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लेंगे।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: Hrithik Shokeen Biography: ऋतिक शौकीन की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य