These 3 people of team india's administration want to drop Kohli from T20 World Cup 2024

Virat Kohli: अब से कुछ ही महीनों बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन किया जाएगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में जब हिस्सा लेने उतरेगी, तो आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का जज्बा लेकर आएगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस पूरे अभियान में टीम की अगुवाई करने वाले हैं। आगामी विश्व कप से पूर्व विराट कोहली (Virat Kohli) के खेलने पर संशय बन गया है। टीम मैनेजमेंट में तीन लोग मौजूद हैं जो इसे होने से टाल सकते हैं। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।

रोहित शर्मा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के कप्तान होंगे। पिछले महीने बीसीसीआई ने इसका ऐलान किया था। गौरतलब है कि उनकी कप्तानी में भारत पिछले साल एकदिवसी विश्व कप 2023 में फाइनल तक पहुंचा था। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। ऐसे में रोहित को आगामी विश्व कप में किंग कोहली को हटाने से पहले सौ बार सोचने की जरूरत है। जाहिर है कि ये अकेला खिलाड़ी विरोधी टीम के हौसले पस्त करने की काबिलियित रखता है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ‘वो सिर्फ पैसों का भूखा हैं…’ हार्दिक पांड्या के IPL खेलने पर भड़का ये भारतीय क्रिकेटर, बताया एक नंबर का लालची

राहुल द्रविड़

Rahul Dravid
Rahul Dravid

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का भारतीय टीम में कार्यकाल मिला जुला रहा है। उनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ-साथ विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। वहीं आने वाला टी20 विश्व कप 2024 द्रविड़ के लिए आखिरी टूर्नामेंट रहने वाला है। उनका कार्यकाल इसके बाद समाप्त हो जाएगा। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) को इस टूर्नामेंट से दूर रखना जाते-जाते उनके द्वारा लिया गया एक आत्मघाती फैसला साबित हो सकता है।

अजीत अगरकर

Ajit Agarkar
Ajit Agarkar

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं खेलने वाले हैं। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति कोहली के स्थान पर युवा खिलाड़ियों को तवज्जो देने पर विचार कर रही है। हालांकि अगरकर को इस बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए बड़ी जिम्मेदारी से किसी नतीजे पर आना चाहिए।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: जितेश शर्मा या ऋषभ पंत नहीं बल्कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मौका